वार्ड क्रमांक 55 के बागसेवनिया अमराई में शनिदेव की जयंती पर हुआ विशाल भंडारा।


27/5/2025 को सुबह वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ पश्चात शाम 6:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया आयोजन करता भगवा पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं खबर खालसा के प्रबंध संपादक रोहित सिंह बंटी भैया उनके विशेष सहयोगी श्री साईं दुर्गा मोबाइल एन्ड इलेक्ट्रॉनिक के संचालक पार्टी के युवा नेता संतोष सेन के साथ वार्ड 55 की पूरी भगवा पार्टी की टीम के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भगवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाकांत शुक्ला जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सरदार आर. एस. सिंह खालसा (बाबा खालसा)जी , स्वतंत्रता सेनानी वंशज सुरेंद्र शुक्ला जी, पार्टी के धर्म प्रचारक कथावाचक शिवराम भार्गव जी, सांची विधानसभा के विधायक प्रत्याशी प्रभारी उदय भान सिंह जी, भोपाल जिला उपाध्यक्ष विनास गुलबके जी ,एवं वार्ड 55 के वार्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,संगठन मंत्री, सचिव, गोविंदपुरा मंडल अध्यक्ष, पूरी वार्ड 55 की टीम इस कार्यक्रम में अंत तक उपस्थिति रही।

मंच का संचालन इंटरनेशनल एनाउंसर खबर खालसा के बहुत ही करीबी अर्पित नाना भोपाली ने किया यहां बता दे चलें अर्पित नाना भोपाली एक जाना माना नाम है जिन्होंने दूरदर्शन से लेकर बड़े-बड़े मंचों का संचालन किया है और विशेष बात तो यह है की कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी खबर खालसा के जितने भी सामाजिक कार्यक्रम होते हैं उन सभी मंच संचालन की सेवा इंटरनेशनल एनाउंसर अर्पित नाना भोपाली ही करते हैं।