जोन क्रमांक 13 का स्वास्थ्य विभाग अंटा खाकर गहरी नींद में सोया


कब खुलेगी नींद कब करेंगे सफाई, कब छिड़केंगे मच्छरों की दवाई
भोपाल. अजब है राजधानी भोपाल का नगर निगम , गजब है राजधानी भोपाल का नगर निगम गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र का नगर निगम जोन क्रमांक 13 में वार्ड 54 और 55 के रेहवासी बदबूदार हवा के साथ जीने भंयकर गंदगी का सामना करने को मजबूर हैं, नगर निगम जोन क्रमांक 13 का स्वास्थ्य विभाग अंटा दबाकर गहरी नींद में सो गया है।

आयुक्त नगर निगम,एडी़जी नगर निगम देवेंद्र चौहान दोनों जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने मोबाइल फोन बंद करके कहीं दुबके हुए हैं , खबर की स्क्रिप्ट लिखते समय इन दोनों अधिकारियों से जोन 13 के स्वास्थ्य विभाग के बारे में जानकारी लेना चाहिए तो इन दोनों अधिकारियों के मोबाइल फोन स्विच आफ थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी आपको जनता को बताना होगा क्या यही आपका स्वच्छ प्रदेश हैं,क्या ऐसे ही राजधानी भोपाल नंबर वन बनेगी जहां सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जगह-जगह नागरिकों को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई ठीक उसके बाजू में कचरो का अंबार भी लगाया गया हैं क्या आपके नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को यह सब नजर नहीं आता मुख्यमंत्री जी आप बताइए यही है आपका स्वच्छ भोपाल।
सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है की जोन 13 का स्वास्थ्य विभाग का जिम्मेदार वार्ड पार्षद के कार्यालय में पार्षद की कुर्सी के सामने पड़ी कुर्सी पर सारा दिन चिपके बैठे देखें जा रहें हैं, मुख्यमंत्री जी बताईए स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार को गाड़ी, ऑफिस, डीजल, ड्राइवर, किस लिए दीआ गया हैं।
इन दोनों वार्डो के रहवासियों ने खबर खालसा को जानकारी दी है कि उनके क्षेत्र में उनके घरों के नजदीक जितने भी खाली प्लॉट हैं वहां गंदगी एवं भारी मात्रा में कचरे का अंबार लगा हुआ है नगर निगम का कोई भी कर्मचारी वहां के कचरे को उठाने के लिए तैयार नहीं कई कई महीनो तक यह कचरा यहां जमा होता रहता है उनका कहना है हम बदबू भरी हवा में सांस लेने को मजबूर है हमारे क्षेत्र की नालियां पानी और गंदगी से भारी पड़ी है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया इन दोनों वार्डो में लगभग दो-तीन वर्षों से कभी भी स्वास्थ्य विभाग को मच्छर की दवाइयां का छिड़काव करते हुए नहीं देखा गया है कागजों पर तो हर महीने स्वास्थ्य विभाग सुचारू रूप से हर काम को कर रहा होगा।









जब खबर खालसा के प्रधान संपादक ने नगर निगम आयुक्त के मोबाइल नंबर 8000442100 एवं एडीसी देवेंद्र चौहान के मोबाइल नंबर 9669749465 पर जोन 13 के स्वास्थ्य विभाग की इस गैर जिम्मेदारी की वजह जानने के लिए कई बार संपर्क साधा हर बार उनका मोबाइल फोन बंद पाया गया क्या ऐसे ही होना चाहिए नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी।
खैर कोई बात नहीं स्वास्थ्य विभाग अपना काम ना करें नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मोबाइल फोन बंद रखें जनहित में क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के लिए खबर खालसा हर प्रयास करेगा नागरिक प्रशासन मंत्री, के अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी भैककर इस गैर जिम्मेदारी का कारण पूछा जाएगा।



