मध्यप्रदेश रक्तदान ग्रुप के डॉ बसंत जोशी को मिला सेवा रत्न सम्मान


समाजसेवी संगठनों सहित अन्य लोगों ने डॉ जोशी को दी बधाई और शुभकामनाएं
नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश रक्त दान ग्रुप के डॉक्टर बसंत जोशी को रोहतक हरियाणा मे आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा द्वारा सम्मान दिया गया। एक कदम थैलेसीमिया मुक्त समाज की ओर सहभागिता कर उन्होंने समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा कर उत्कृष्ट योगदान एवं रक्त दान अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाने को लेकर नर्मदापुरम का परचम लहराया है। डॉ बसंत जोशी ने इसका पूरा श्रेय मध्यप्रदेश रक्त दान ग्रुप की टीम को दिया है। गौरतलब है कि नर्मदापुरम में डॉ बसंत जोशी ने जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त दान ग्रुप की शुरुआत की थी और जरूरतमंदों को समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराकर बड़ी संख्या में लोगों की जान भी बचाई है। मध्यप्रदेश रक्त दान ग्रुप के डॉक्टर बसंत जोशी को सेवा रत्न सम्मान मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।



