News

खबर खालसा के प्रबंध संपादक पर हमला करवाने बुलाया गुंडे को

अवैध तरीके से आहते चलने वाला मनजीत सिंह सैनी ने बुलाया आदतन अपराधी को करवाया टीम पर हमला

राजधानी के बागसेवनिया क्षेत्र श्री आदि परिसर शॉपिंग मॉल स्थित खबर खालसा डिजिटल चैनल के कार्यालय पर पहले तोड़फोड़ करके कब्जा जमाने वाला अतिक्रमण कर अवैध तरीके से दुकानों को संचालित करके बैठाकर शराब पिलाने का कारोबार करने वाले मनजीत सिंह सैनी ने आज दिनांक 5/3/ 2024 को एक बार फिर अपने निवास पर बैठकर मोबाइल फोन से डायल 100 को झूठी शिकायत की।

खबर खालसा के प्रबंध संपादक एवं खालसा कंट्रक्शन की एमडी आज सुबह अपने कार्यालय पर एक दो कर्मचारियों के साथ पहुंचे अपने कार्यालय पर जहां मनजीत सिंह सैनी के द्वारा चार-पांच दिन पहले तोड़फोड़ की गई थी उसके द्वारा फेके गए टेबल कुर्सी एवं गोदाम की बनी हुई लोहे की सीट की दीवारों को तोड़ा गया था जिसे आज रिपेयर करने पहुंचे थे, मनजीत सिंह सैनी के समर्थकों द्वारा उसे इसकी सूचना दी गई जिसमें मनजीत सिंह सैनी ने डायल 100 को फोन पर शिकायत दर्ज कराई की खबर खालसा के लोग तोड़फोड़ करने पहुंचे हैं जबकि इसकी सत्यता के लिए खबर खालसा की टीम के द्वारा वहां हर तरह की मूवमेंट का वीडियो शूट किया जा रहा था मनजीत सिंह सैनी के द्वारा की गई शिकायत पर जब डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची तब पाया खबर खालसा की टीम के द्वारा फेंका हुआ सामान इकट्ठा किया जा रहा था और तोड़ी गई दीवारों को मरम्मत किया जा रहा था डायल 100 की टीम ने सच्चाई देखी और वहां से वापस मुड़ गई।

डायल 100 के जाने के करीब 1 घंटे बाद मनजीत सिंह सैनी उक्त स्थान पर पहुंचा कैमरे से हर मूवमेंट की वीडियो शूटिंग देखकर मनजीत सिंह सैनी शॉपिंग मॉल की बिल्डिंग के ऊपर चला गया और वहां पहुंचकर फोन पर बात करने लगा कुछ देर पश्चात एक गुंडा जो की आदतन अपराधी भी है वह आया उसे देख मनजीत सिंह सैनी नीचे आया तब उसे गुंडे ने उसके पैर छुए एवं दोनों साथ में फिर बिल्डिंग के ऊपर चले गए सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया की मनजीत सिंह सैनी ने उसे शराब पिलाई और नशे में धुत करके खबर खालसा की टीम के ऊपर हमला करने के लिए भेज दिया और वह खुद ऊपर से इसका वीडियो बनाने लगा।

लेकिन खबर खालसा की टीम ने बड़े ही संयम से काम लेते हुए उस सारी घटना का वीडियो बना लिया जो कि प्रमाण के लिए पर्याप्त होगा, यहां ज्ञात दिलाना चाहते हैं मनजीत सिंह सैनी के द्वारा पहले खोजी पत्रकार के घर पर कुछ गुंडे भेज कर जान से मारने की धमकी दिलाई गई और आज उनके कार्यालय पर मरम्मत के दौरान एक आदतन अपराधी गुंडे को उनकी टीम पर हमला करने भेज दिया उसके बाद मनजीत सिंह सैनी उस सारी घटना का ऊपर से मोबाइल फोन पर वीडियो भी बनाने लगा खोजी पत्रकार आर.एस. सिंह खालसा की गैर मौजूदगी में कार्यालय में तोड़फोड़ की गई फिर घर पर उनके भेज कर गुंडो को जान से मारने की धमकी दी गई और आज दिनांक 5/3/2024 को आदतन अपराधी एक गुंडे को बुलाकर खबर खालसा की टीम जो कि अपने कार्यालय में मरम्मत का कार्य कर रही थी उन पर हमला करने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन पूरी टीम ने चुपचाप सावधानी से इस सारी घटना का वीडियो शूट कर लिया।

एक तरफ तो मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश में सुशासन की स्थापना कर गुंडे माफिया पर नकेल कसकर प्रदेश में शांति कायम करना चाहती है वही सुशासन की स्थापना में लगातार सरकार का सहयोग मैं भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के एक के बाद एक खुलासे कर शासन और प्रशासन को इसकी जानकारी देने वाला खोजी पत्रकार के कार्यालय को तोड़कर कब्जा करना और उनकी टीम पर बार-बार हमले करने की शिकायत थाना बागसेवनिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को निरंतर दी जा रही है यहा बता दे इस सारे मामले में पुलिस जांच पड़ताल तो कर रही है मगर मनजीत सिंह सैनी धमकाने डरने एवं गुंडो को बुलाकर हमला करवाने में कसर नहीं छोड़ रहा है।

खबर खालसा की टीम के द्वारा आत्मरक्षा कार्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगर किसी प्रकार का बल प्रयोग करता है और उस बीच में कोई घटना घट जाए तो जिम्मेदारी किसकी होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button