News

किसानो की वादा निभाओ मोदी की गारंटी पूरी करो ट्रैक्टर रैली

नर्मदापुरम-शिवमोहन सिंह

भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिले भर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने एवं उनको निभाने के लिए नगर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्वाइंट कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सोपा

आक्रोशित किसानों ने बतलाया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व इसी सरकार ने अपने चुनावी अभियान के दौरान धान की समर्थन मूल्य पर ₹3100 करने एवं गेहूं की 2750 रुपए खरीदी करने की घोषणा की थी लेकिन धान की खरीदी में किसानों को ठगने के बाद अब सरकार गेहूं को भी पुराने समर्थन मूल्य पर ही खरीदने रजिस्ट्रेशन करवा रही है जो किसान समाज को कहीं से कहीं तक स्वीकार्य नहीं है इसी के विरोध में किसान अपना कामकाज छोड़कर सड़क पर उतरे और उन्होंने मांगों को नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन के साथ ही और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है|

लगभग 1 किलोमीटर लंबी रैली की विशेषता यह थी कहीं भी आम नागरिकों को जाम आदि से परेशान नहीं होना पड़ा रैली पूर्ण अनुशासन में अपने गंतव्य स्थल तक पहुंची रास्ते में किसान सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में नारे लगा रहे थे|

प्रदर्शन के दौरान प्रांतीय सदस्य जगदीश पाटील सुराजबली जाट मनमोहन व्यास संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा संभागीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान संभागीय सदस्य ग्यारस पटेल गुलाब सिंह रामेश्वर जाट जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल जिला मंत्री उदय पांडे जिला सह मंत्री रजत दुबे उपाध्यक्ष ललित चौहान लखन चौधरी राजकुमार बेस जिला कोषाध्यक्ष रूप नारायण गोपाल पटेल मंडी प्रभारी श्याम शरण तिवारी बनखेड़ी तहसील अध्यक्ष उत्तम पटेल माखन नगर तहसील अध्यक्ष ओमकार राजपूत नर्मदा पुरम तहसील अध्यक्ष शरद पटेल पांजरा डोलिया तहसील अध्यक्ष बदामीलाल शिवनी मालवा तहसील अध्यक्ष शंकर पटेल इटारसी तहसील अध्यक्ष श्री राम दुबे मीडिया प्रभारी नरेंद्र गौर के साथ ही बृजेश राजपूत राजेंद्र रघुवंशी भूरेलाल चौरे गोलन दास चौधरी जितेंद्र सिंह तोमर|

भारतीय किसान संघ तहसील शिवपुर अध्यक्ष कन्हैयालाल राजपूत नर्मदा पुरम तहसील मंत्री लाला पटेल संभागीय सदस्य मंगल सिंह सुभाष साद एवं राजेश साद बनखेड़ी से कमल राय मुकेश चौधरी राजकुमार चौधरी मोनू पाल सोनू विश्वकर्मा खे.अहीर से महेश यादव सावलखेड़ा से ऋषि रघुवंशी निलेश गोर रोहना से संतोष राजपूत रूप सिंह राजपूत (जिले में जैविक कृषि के प्रणेता एवं अनेक पुरस्कार प्राप्त) आदि प्रमुख कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

संवादाता- शिवमोहन सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button