News

श्री आदि परिसर फेस 1 कॉलोनी मैं आरक्षित पार्क की जगह पर बनाया गया अवैध शॉपिंग मॉल ।

नगर निगम कब हटाएगा इस अवैध शॉपिंग मॉल को।

भोपाल. राजधानी मैं नगर निगम जोन क्रमांक 13 मैं आने वाला श्री आदि परिसर फेस 1 जो कि 2021 में पार्वती गृह निर्माण संस्था खसरा क्रमांक 78/1/1/1/,78/11/2/,80/2/2/ के द्वारा ग्राम बाग सेवनिया रकवा 3.44 एकड़ पर बनाया गया था जिसमें मध्य प्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 30 (1) के अधीन नियम शर्तों के अनुसार जिसमें कॉलोनाइजर के द्वारा निर्माण की गई कॉलोनी में पार्क की जगह आरक्षित की गई थी जहां पर शॉपिंग मॉल बना दिया गया है ।

जिसमें कॉलोनाइजर के द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया गया जो की उक्त पार्क की भूमि पर शॉपिंग मॉल खड़ा कर दिया गया जहां इस समय शराब की दुकान एवं शराब से जुड़ी हुई सारी वस्तुआं उपलब्ध कराने वाली अन्य दुकान संचालित है जो की बहुत बड़ा कॉलोनाइजर के द्वारा भ्रष्टाचार है।

जिस भूमि पर कॉलोनी के रेवासियों के बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए खेलने- कूदने के लिए बगिचा या पार्क होना था जो कि आज अवैध शॉपिंग मॉल खड़ा हैं उसमें जितने भी दुकाने हैं वह सारी की सारी शराब की दुकान के साथ-साथ अवैध तरीके से बैठा कर शराब पिलाने का कारोबार संचालित है जिन्हें हम मिनी आहते भी कह सकते हैं, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा वर्तमान में शराब के आहते प्रतिबंधित है लेकिन इस मॉल मैं जितनी दुकाने हैं उनके साथ-साथ आसपास कि अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान एवं ठेलों पर भी शराब पीने के लिए भिन्न-भिन्न तरह की वस्तुएं बेची जाती है एवं शराब पीने वालों को वहां पर खड़े होकर शराब पीने की खुली छूट भी मिलती है।

इस शॉपिंग मॉल में जो शराब की दुकान संचालित है वह भी आबकारी के नियम एवं शर्तों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है मुख्य मार्ग से करीबन 50 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान संचालित होनी चाहिए जिसमें 10 मीटर की दूरी का भी नियम नहीं माना जा रहा है , इतना ही नहीं एमआरपी रेट से अधिक दामों पर शराब बेची जाती है सुबह 5-6 बजे से रात्रि 12-1 बजे तक शटर के नीचे से
शराब बेची जाती है यहां की मुख्य सड़क पर यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है शाम के समय से देर रात तक इस स्थान पर आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों का जमावाड़ा भी लगा रहता है, मुख्य सड़क से आवागमन करने वाले सभ्य एवं वरिष्ठ नागरिकों को इस मार्ग से निकलना काफी कठिन होता है इतना ही नहीं यहां से निकलने वाली महिलाएं एवं लड़कियों के साथ भारी पैमाने पर छेड़छाड़ भी होती रहती है जो की आदतन अपराधियों एवं आसामाजिक तत्वों के द्वारा की जाती है।

ऐसे अवैध शॉपिंग मॉल को जहां आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़, लड़ाई झगड़ा, ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-वस्त होने के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को संज्ञान में लेकर इस अवैध तरीके से बनाऐ गये शापिंग मॉल को तोड़ देना चाहिए जिससे मुख मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था ठीक तो होगी ही साथ-साथ क्षेत्र में मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही सुशासन की स्थापना मुहिम में शांति व्यवस्था कायम रह सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button