जालसाजी करने वाला सुरभि बिल्डर को जमानत तो मिल ही जाएगी क्या धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को मिलेगा न्याय
न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने वाले व्यक्ति को बिल्डर संदीप रमतानी ने जान से मारने की दी धमकी, संदीप रमतानी के द्वारा अर्चना होम अयोध्या नगर मैं 5 से अधिक फ्लैट खरीदे गए वह फ्लैट पीड़ित योगेश सूद को देने थे बिल्डर द्वारा उसके सारे दस्तावेज तैयार कर लिए गए एवं कहा गया यह फ्लैट योगेश सूद को दे दिए गए कुछ दिन पश्चात जालसाज बिल्डर ने आधे से ज्यादा फ्लैट और भी अन्य व्यक्तियों को बेच दिए।
हालांकि नियम तो यह कहता है जिस व्यक्ति की सबसे पहले अनुबंध या रजिस्ट्री की गई हो उक्त संपत्ति का अधिकार उसे ही मिलना चाहिए इतना ही नहीं बिल्डर द्वारा सुरभि हाईट कॉलोनी में भी योगेश सूद को बेचे गए फ्लैटों को भी अन्य लोगों के एक बार फिर बैच दिये इस कॉलोनी में ऐसे कई और भी पीड़ित है जिन्हें जालसाज बिल्डर संदीप रमतानी ने लूटा है।
अब सवाल यह है पंजाब से जमानत मिलने के बाद क्या मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस इस बिल्डर को गिरफ्तार कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए माननीय न्यायालय तक पहुंचाएगी और जिन्हें बिल्डर द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है क्या उनकी सुरक्षा भी करेगी या छोड़ देगी राम के भरोसे ।