पीएफ विभाग से पीड़ित मंडीदीप के कर्मचारियों ने खबर खालसा न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक को बताई अपनी परेशानी


सतलापुर स्थित के. के एसोसिएट के दफ्तर में हुई कर्मचारियों के साथ बैठक
रायसेन. मंडीदीप औधौगिक क्षेत्र की प्राइवेट एवं लिमिटेड कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी पीएफ विभाग से पीड़ित हैं वहां के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है पीएफ विभाग उनके प्रोविडलफंड का पैसा नहीं दे रहा है सतलापुर स्थित के. के.एसोसिएट के दफ्तर में खबर खालसा के प्रधान संपादक पीड़ित कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करवाने के लिए सतलापुर मंडीदीप पहुंचे ,जहां कुछ प्रमुख कर्मचारियों के साथ बैठक हुई उन्होंने बताया कोविड के समय में भारत सरकार ने निजी कंपनियों को यह आदेश पारित किया था जितने भी कर्मचारी उस समय कंपनियों में जो काम कर रहे थे उनका कुछ परसेंटपीएफ पीएफ सरकार भरेगी उस समय उनकी तनख्वाह में से ना काटा जाए उनकी तनख्वाह के आधार पर जितना परसेंट पीएफ काटा जाता था आधा सरकार एवं आधा कंपनी जमा करवाएगी। अब उन कर्मचारियों का कहना है जब वह अपना पीएफ का पैसा निकलने का प्रयास करते हैं तो पीएफ विभाग उन्हें टाल देता है यह कहकर की सरकार ने अभी पैसा देने से मना कर रखा हैं।

हालांकि सभी कर्मचारियों ने कहा हमारे उस समय के कार्यकाल के पैसे को कंपनी के द्वारा पीएफ विभाग में जमा करवा दिया गया हैं उन्होंने ने कहा सरकार एवं पीएफ विभाग के द्वारा वेरीफिकेशन करवा जा चुका है लेकिन फिर भी उन्हें पीएफ विभाग उन्हें पैसा नहीं दे रहा है कर्मचारियों का कहना है हम पीएफ ऑफिस के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं, कर्मचारियों के साथ बैठक में खबर खालसा के प्रधान संपादक -आर. एस. सिंह खालसा (बाबा खालसा) ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस परेशानी में उनका चैनल उनके साथ खड़ा हैं खालसा ने कहा उन के पीएफ का जितना भी पैसा जमा हैं उन्हें दिलवानें के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा वरिष्ठ अधिकारीयों से भैट करेंगे उनसे पूछा जायेगा क्या कारण हैं जो कर्मचारियों की जमा-पूंजी उनके हक का पैसा उन्हें क्यों नहीं दिया जा रहा हैं।



