45 से लुढ़कर सीधे 2 पर पहुंचा ये शेयर, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, पिछले 5 दिनों से लग रहे अपर सर्किट

नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं कई शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें निवेशकों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर (Stock) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कुछ निवेशकों को नुकसान हुआ। वहीं कई निवशकों को बंपर मुनाफा भी हो रहा है। 45 रुपये से ज्यादा की कीमत का यह शेयर लगातार गिरावट के बीच 2 रुपये से भी नीचे पहुंच गया। अब शेयर को खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े हैं। शेयर में पिछले 5 दिनों से धड़ाधड़ अपर सर्किट लग रहे हैं। शेयर में निवेशकों की अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। हालांकि बाजार में किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार आप अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मालामाल कर रहा ये शेयर
निवेशकों को मालामाल करने वाला ये शेयर प्रेसिजन कंटेनर्स (Precision Containeurs Share) का है। पिछले 5 दिनों में शेयर में 20 फीसदी का उछाल आया है। वहीं एक महीने में यह शेयर 90 प्रतिशत तक बढ़ा है। बीते शुक्रवार को प्रेसिजन कंटेनर्स के शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 2.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। इस शेयर में उछाल की एक वजह 30 मई को कंपनी के निवेशक मंडल की बैठक होने वाली है।
निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न
प्रेसिजन कंटेनर्स (Precision Containeurs Share) के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में 336.17 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। प्रेसिजन कंटेनर्स (Precision Containeurs Share) का शेयर कभी 45 रुपये के ऊपर कारोबार किया करता था। इसके बाद लगातार गिरावट के चलते यह शेयर एक समय पर 34 पैसे तक गिर गया था। इसके बाद से शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर साल 2023 में 50 फीसदी तक बढ़ चुका है। इस कंपनी का मार्केट कैप 4.59 करोड़ रुपये का है।


