थाना कोलार क्षेत्र में 50 लाख से ऊपर सोना चोरी का मामला आया सामने


पुलिस तीन चार दिन से गुपचुप तरीके से कर रही छानबीन एसीपी तक को नहीं सोना चोरी के जानकारी
भोपाल. राजधानी में सोना चोरी की सुरसुराहट तेजी से फैल रही है ताजा मामला कजली खेड़ा थाना कोलार का बताया जा रहा है, सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है थाना क्षेत्र में 50 लाख से अधिक सोना चोरी हुआ है जानकारी मिली है चोरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं सोना जप्त किया जा चुका है।
खास बात तो यह है थाना क्षेत्र की एसीपी महोदया को इस मामले की जानकारी तक नहीं है , राजधानी के चर्चित डिजिटल न्यूज चैनल खबर खालसा को मोबाइल फोन पर सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया थाना कोलार में 50 लाख रुपए से अधिक सोना चोरी का मामला सामने आया है इसमें पुलिस ने तीन चार आरोपियों को हिरासत में लेकर सोना भी जप्त कर लिया गया हैं ।जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी से मोबाइल नं 94799990683 पर संपर्क कई बार साधा गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया पश्चात इसके थाना हैड़मोरे के मोबाइल नं 9977702566 पर संपर्क साधा गया बात भी हुई उनका कहना था मुझे ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं हैं इसके बाद थाना क्षेत्र के एसीपी अंजनी रघुवंशी महोदया को उनके मोबाइल नं 9981785664 पर संपर्क साधा गया बात भी हुई उनका भी यही कहना रहा मुझे ऐसे किसी भी प्रकरण की जानकारी नहीं हैं। लगातार तीन चार दिनों से कोलार थाना पुलिस से संपर्क किया जा रहा था तब जाकर आज दिनांक 30/5/2025 को पुलिस कर्मी केशव शर्मा के मोबाइल नं 7974785412 पर बात हो सकी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया हां हमारा थाने में सोना चोरी का मामला आया है हमने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और भी छानबीन चल रही हैं आज हमने आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर कर दिया जानकारी देते हुए बताया है यशवंत रघुवंशी , भूपेंद्र साहू नामक दो आरोपी हवालात में हैं, अचंमभव तो उस समय हुआ जब केशव शर्मा द्वारा जानकारी मिली और थाना क्षेत्र की एसीपी महोदया को जानकारी तक नहीं हैं।

जहां एक तरफ केशव शर्मा के द्वारा दो आरोपी के नाम बताए गये तो वही दूसरी तरफ सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में चार आरोपी हिरासत में हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं यशवंत रघुवंशी, भूपेंद्र साहू, अभिलाष विश्वकर्मा, एक वर्मा नमक आरोपी भी था जिसे छोड़ दिया गया सूत्रों का कहना हैं तीन चार दिन पहले तीन आरोपी हिरासत में लिए गए तो वहीं चौथे आरोपी को छिंदवाड़ा से पकड़ कर लाया गया था। जिस समय आरोपी पकड़े गए थे तभी पुलिस ने दो चार पहिया वाहन भी जप्ती में लिए थे एक को दूसरे दिन छोड़ दिया गया सूत्र बता रहे हैं जिस चार पहिया वाहन को छोड़ा गया वह वाहन यशवंत रघुवंशी के किसी नजदीकी व्यक्ति का था उसे बचाने एवं वाहन को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए का सोदा हुआ था 4 लाख रुपए वाहन को छोड़ते समय दिऐ गये थे शेष 6 लाख रुपए बाद में देने की बात कही गई हैं, पुलिस की गुपचुप गोलमोल कार्यवाही पर प्रश्न चिह्न लग गया हैं आखिर यह किस प्रकार की कार्यवाही थी जिस की ना तो तीन दिनों तक कोई एफआईआर दर्ज की गई और ना इस कार्यवाही की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी को दी गई। जबकि तीन चार दिनों से आरोपी हिरासत में थे एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना चाहिए था जोकि नहीं किया गया इसके पीछे की क्या वजह थी जो कि जांच का विषय हैं। सूत्रों का कहना हैं भूपेंद्र साहू नामक आरोपी के बहुत से रिश्तेदारों की जुगलबंदी हैं कुछ लोग बाड़ी के एवं कुछ लोग बागसेवनिया अमराई भोपाल के बताए जा रहे हैं।
राजधानी में इतना बड़ा सोना चोरी का मामला सामने आया हैं जिसकी जानकारी किसी भी मीडिया संस्थान को नहीं हैं और न ही किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को हैं राजधानी का चर्चित डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा पूरी तरह पड़ताल में जुटा हैं इस पूरे प्रकरण के तह तक जाकर पूरी जानकारी प्रदेश की सरकार और जनता तक पहुंचाने का काम करेगा। इस मामले में यशवंत रघुवंशी भूपेंद्र साहू अभिलाष विश्वकर्मा एवं वर्मा नमक आरोपी कौन हैं क्या कारोबार करतें हैं कौन-कौन इस प्रकरण में शामिल हैं सूत्रों की मदद सबूतों के आधार पर अगले एपिसोड में किया जाएगा खुलासा।
