मानसून से पहले हुआ वृक्षारोपण- रोहित सिंह खालसा
मानसून से पहले हुआ वृक्षारोपण
मध्य प्रदेश का चर्चित डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा की टीम के द्वारा मानसून से पहले वृक्षारोपण मुहीम की शुरुआत की गई है। एक तरफ तो हमारे प्रदेश का वन विभाग वन एवं वन प्राणियों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर रहता है तो वहीं प्रदेश का डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा भी वन एवं वन प्राणियों की पूरी तरह सुरक्षा करने के लिए तत्पर रहता है।
जिस तरह वन विभाग भोपाल जिले का उड़ान दस्ता पर्यावरण को लेकर गंभीर है उड़न दस्ता प्रभारी दिनेश जोशी 24 घंटे वृक्षों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगातार पेट्रोलिंग करते रहते हैं तो वही दूसरी तरफ प्रदेश का चर्चित डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा भी वन और वन प्राणियों की सुरक्षा में 24 घंटे पैनी नजर जमाएं रहता है, समय-समय पर वन और वन जीवन को नुकसान पहुंचाने वाले जंगल माफिया की अवैध गतिविधियों पर अपने नेटवर्क से समय-समय पर खबरें प्रकाशित कर वन विभाग के संज्ञान में लता रहता है जिससे वन विभाग के अधिकारी तत्काल अपनी टीम को वन एवं वन जीवन की सुरक्षा के लिए टीम तैनात कर देती है और तुरंत ही जंगल माफिया पर नकैल कसना शुरू कर देती है।

आज दिनांक 27/5/2025 को शनि देव जी की जयंती के उपलक्ष वाले दिन राजधानी में वृक्षारोपण की शुरुआत कर दी गई है, डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा की यह मुहीम इस लिए चलाई जा रही हैं ताकि राजधानी के निवासियों को शुद्ध ताजी हवा प्राप्त हो सके आज के इस प्रदूषण भरे माहौल से बचाया जा सके। जहां एक तरफ लकड़ी माफिया हरे-भरे वृक्षों को नष्ट कर रहा है तो वही राजधानी का चर्चित डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा मानसून से पहले ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए जाएं इस वृक्षारोपण की मुहिम को वन विभाग के सहयोग से निरंतर चलये जाने का प्रयास में जुटा हैं।

आज के इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में राजधानी भोपाल के वन विभाग उड़न दस्ता प्रभारी श्री दिनेश जोशी के हाथों से कई वृक्ष लगाए गए इस अवसर पर खबर खालसा के प्रबंध संपादक रोहित सिंह, प्रधान संपादक सरदार आर.एस. सिंह खालसा, सह संपादक राहुल सिंह मलकीत, गोविंदपुरा विधानसभा संवाददाता वीनस गुलवके के अलावा डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा को सहयोग करने वाले कई समर्थक भी उपस्थित रहे।
