पटना: 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक है। इस बैठक को सफल बनाने के लिए महागठबंधन खासतौर पर जेडीयू ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को फोन किया और उनसे बात की। लालू ने 10 सर्कुलर रोड, पटना आवास से ही मल्लिकार्जुन खरगे को फोन मिलाया। फोन पर पहले लालू प्रसाद यादव ने मल्लिकार्जुन खरगे को विपक्षी एकता की बैठक के लिए पटना आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद खरगे ने लालू को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
लालू ने खरगे को लगाया फोन
मल्लिकार्जुन खरगे ने लालू को बधाई देने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी हाल चाल लिया। दरअसल हुआ कुछ यूं कि शनिवार को बिहार कांग्रेस विधायक दल के नए नेता शकील अहमद खान भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई। इसके बाद लालू ने शकील अहमद खान से कहा कि खरगे से उनकी बात कराई जाए। इसके बाद शकील अहमद ने खरगे को फोन लगाया और फिर मोबाइल को लालू के हाथ में दे दिया। 11 जून को लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन था। ऐसे में मल्लिकार्जुन खरगे ने लालू को बधाई भी दी।
23 जून को विपक्षी एकता के लिए बैठक
इस बैठक से महागठबंधन खासतौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत उम्मीद है। पहले ये बैठक 12 जून को होनी थी। लेकिन कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी या खरगे के शामिल न होने के चलते ये बैठक टल गई। इसके बाद जेडीयू के मुताबिक खरगे की तरफ से 23 जून को पटना आने के लिए हां कह दिया गया। राहुल गांधी का भी खरगे के साथ आना करीब करीब तय माना जा रहा है। वहीं इस मीटिंग में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और शरद पवार के साथ उद्धव ठाकरे भी आने को राजी हुए हैं।