फिजिक्स के सभी नियम यहां फेल, क्रिकेट में ऐसा कैच अब शायद ही फिर कभी देखने को मिले
होव: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कुछ ना कुछ होता रहता है जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ वाइटलिटी टी20 ब्लास्ट 2023 में ससेक्स और हैंपशायर के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला जब ससेक्स के प्लेयर ब्रैडली करी ने फिजिक्स के सभी नियम को चुनौती देते हुए एक ऐसा कैच लपका जिस पर यकीन होना मुश्किल है। क्रिकेट के मैदान पर ब्रैडली ने जिस तरह का कैच लपका शायद ऐसा दोबारा फिर कभी देखने को मिले। ब्रैडली का यह कैच अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल हैंपशायर की पारी के 19वें ओवर (18.2) की दूसरी गेंद पर बेनी हॉवेल ने टायमल मिल्स को छक्का मारने का प्रयास किया था। हॉवेल ने गेंद को अच्छे से कनेक्ट भी कर लिया था और गेंद लगभग 6 रन के लिए जा रहा था लेकिन ब्रैडली करी ने लंबी दौड़ लगाते हुए हवा में तैरते हुए उस कैच को पकड़ लिया। हालांकि ब्रैडली के रिएक्शन से ऐसा लग रहा था कि वह पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर धक्का देकर छह रन बचाने का प्रयास करेंगे।
हालांकि दौड़ लगाते हुए ब्रैडली ने अपना मन बदला और उन्होंने हवा में तैरते हुए एक हाथ से कैच को जकड़ लिया। इस तरह हॉवेल की पारी का अंत हो गया। हॉवेल 14 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रैडली ने इसी मैच से अपने टी20 करियर आगाज भी किया था।
ससेक्स ने 6 रन से जीता मैच
इस मुकाबले में हैंपशायर की टीम ने टॉस जीतने के बाद ससेक्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। ससेक्स ने निर्धारित 20 ओवर खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। बैटिंग में ससेक्स के लिए ओली कार्टर ने 34 गेंद में 63 रनों की पारी खेली।
ससेक्स के इस स्कोर के जवाब में हैंपशायर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी। इस कारण ससेक्स टीम ने 6 रन से मैच को जीत लिया। गेंदबाजी में ससेक्स के लिए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।