Sports

अजीत अगरकर ने 221 तो इस सिलेक्टर ने नहीं खेला है इंटरनेशनल मैच, ये तय करेंगे रोहित सेना की किस्मत

अजीत अगरकर (वेस्ट जोन)

अजीत अगरकर सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन हैं। 200 से अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (191 वनडे, 26 टेस्ट और 4 T20I) खेलने का अनुभव रखने वाले अगरकर वेस्ट जोन से आते हैं। वह चेतन शर्मा की जगह लेंगे। उनके पास कोचिंग और जूनियर लेवल पर टीम सिलेक्शन का अच्छा अनुभव है।

सुब्रतो बनर्जी (सेंट्रल जोन)

बंगाल के लिए क्रिकेट खेलने वाले सुब्रतो ने भारत के लिए एक टेस्ट और 6 वनडे खेले हैं। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर रहे सुब्रतो सेंट्रल जोन से आते हैं।

एस. सरथ (साउथ जोन)

साउथ जोन से आने वाले एस. सरथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं खेली, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 139 मैच, जबकि लिस्ट-ए में 116 मैच खेले। उनके नाम क्रमश: 8700 और 3366 रन दर्ज हैं।

एसएस दास (ईस्ट जोन)

शिवसुंदर दास ईस्ट जोन से आते हैं। उन्होंने भारत के लिए 23 टेस्ट में 1326 रन बनाए हैं, जबकि 4 वनडे में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 10908 रन दर्ज हैं।

सलिल अंकोला (वेस्ट जोन)

महान सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी दोस्त सलिल अंकोला भी अजीत की तरह वेस्ट जोन से आते हैं। उन्होंने एक टेस्ट और 20 वनडे भारत के लिए खेले। वह मुंबई क्रिकेट से लंबे समय से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button