बर्मिंघम: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज (The Ashes) की शुरुआत हो गई है। इस बार सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड के पास है। पहला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्ट मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड ने बेहतरीन बल्लेबाज की। मैच की पहली ही गेंद पर जैक क्राउली ने कवर पर चौका मारकर इंग्लैंड के इरादे साफ कर दिए। टीम के लिए पूर्व कप्तान जो रूट ने नाबाद शतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड ने पहले दिन पारी घोषित की
इंग्लैंड ने सभी को चौंकाते हुए पहले दिन स्टंप से पहले ही अपनी पारी घोषित कर दी। टीम का स्कोर 8 विकेट पर 393 रन था। जो रूट शतक बनाकर खेल रहे थे। इंग्लिश टीम को पास 400 के पार जाने का मौका था। लेकिन 78वें ओवर के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रेसिंग रूम से पारी घोषित करने का इशारा कर दिया। इस फैसले ने क्रिकेट के जानकारों के साथ ही कमेंटेटर्स को भी चौंका दिया।
कब-कब पहले दिन पारी हुई घोषित
1877 में टेस्ट इतिहास का पहला मुकाबला खेला गया था। 146 साल के इतिहास में यह सिर्फ छठा ही मौका था, जब टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने अपनी पारी घोषित की है। 1974 में पहली बार ऐसा हुआ था। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 130/9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी। इसके बाद 2013 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन 9 विकेट पर 237 के स्कोर पर पारी घोषित की थी।
इंग्लैंड ने इसी साल दो बार किया
इंग्लैंड ने इस साल दूसरी बार टेस्ट मैच के पहले दिन पारी घोषित की। टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर 325/9 के स्कोर पर माउंट माउंगानुई टेस्ट में अपनी पारी घोषित की थी। हालांकि यह पहला मौका है, जब किसी टीम ने 8 विकेट गिरने पर ही पहले दिन पारी घोषित कर दी।
टेस्ट मैच के पहले दिन पारी घोषित करने वाली टीमें
– पाकिस्तान 130/9, vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1974
– ऑस्ट्रेलिया 237/9, vs भारत, हैदराबाद 2012
– साउथ अफ्रीका 259/9, vs ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2016
– साउथ अफ्रीका 309/9, vs जिम्बाब्वे, सेंट जॉर्ज पार्क 2017
– इंग्लैंड 325/9, vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2023
– इंग्लैंड 393/8, vs ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन 2023