Business

काबू में महंगाई, ब्याज दर नहीं बढ़ने से निवेशकों के हौसले बुलंद, शेयर बाजार में जोश हाई

नई दिल्ली : अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी से घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट्स पॉजिटिव होने का असर यह हुआ कि भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को रेकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने भी 10 बार इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी करने के बाद बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया। इस खबर के बाद निवेशकों के जमकर खरीदारी की। Sensex 466.95 अंक चढ़कर 63,384.58 अंक के रेकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 602.73 अंक बढ़कर 63,520.36 पर भी पहुंच गया था। Sensex का पिछला उच्च स्तर पिछले साल 1 दिसंबर को रहा था जब Index 63,284.19 अंकों पर बंद हुआ था। दूसरी ओर Nifty 137.90 अंक चढ़कर 18,826 के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। Nifty का पिछला रेकॉर्ड उच्च स्तर 18,812.50 अंक था। PSU बैंक Index के साथ-साथ कैपिटल गुड्स, FMCG, हेल्थकेयर और IT सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कल्याण जूलर्स का शेयर 15 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़कर बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। एक दिन पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी रही थी।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 292.73 लाख करोड़ रुपये– Sensex 466.95 अंक की बढ़त के साथ 63,384.58 पर

– Nifty 137.90 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद
-निवेशकों की संपत्ति करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
– Kalyan Jewellers का शेयर 15 फीसदी उछला

इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 292.73 लाख करोड़ रुपये हो गया। क्लोजिंग के लिहाज से दोनों ही Index पहली बार इन लेवल पर बंद हुए हैं। इसके अलावा इंट्राडे में Nifty FMCG Index भी रेकॉर्ड हाई को छुआ। Sensex के समूह में शामिल शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, ITC, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, HUL और महिंद्रा एंड महिंद्रा में उल्लेखनीय बढ़त हुई। इसके उलट विप्रो, TCS, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

– क्या कहा जानकारों ने

जियोजित फाइनैंशल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘ग्लोबल बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण मजबूत खरीदारी के चलते घरेलू बाजार में फिर से उछाल आया। अमेरिका में उम्मीद से बेहतर रिटेल बिक्री आंकड़े वहां के बाजारों की मजबूती दिखाते हैं।’ वहीं रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के अजीत मिश्रा ने कहा, ‘सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के चलते Index रेकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। FMCG, फार्मा और एनर्जी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में खरीदारी के साथ ही बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में सुधार के चलते तेजी हुई। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप क्षेत्र में खरीदारी जारी रहने से बाजार का उत्साह और बढ़ गया।’ HDFC सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा, ‘केंद्रीय बैंक के कई फैसलों के बाद यह सप्ताह पिछले नौ सप्ताह में सबसे अच्छा रहा। इस बात को बल मिला है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही सख्ती को वापस ले लेगा और चीन नए प्रोत्साहन उपायों की शुरुआत करेगा।

तेजी की वजह

– 10 बार इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बाद US फेडरल रिजर्व की ओर से इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी पर रोक
-अमेरिका में उम्मीद से बेहतर रिटेल बिक्री आंकड़े से अमेरिकी बाजार में तेजी
– US मार्केट में तेजी के बाद ग्लोबल सेंटिमेंट्स अच्छे होने से घरेलू बाजार में भी तेजी
– FTSE इंडेक्स में हालिया बदलाव से भारतीय शेयरों में विदेशी निवेश बढ़ा (यह पॉइंट ले लेना)
– मूडीज के साथ भारत सरकार की चर्चा का स्वागत, रेटिंग बढ़ाने की मांग
-अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई
-RBI की ओर से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button