विदिशा जिले में दबंगो द्वारा सिख परिवार पर किया हमला
दबंगों के आगे पुलिस प्रशासन लाचार, तक उल्टा पीड़ित को किया हवालात में
विदिशा. भोपाल जिले से लगा हुआ विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के ग्राम आमखेड़ा में दबंगों की गुंडागर्दी का ताजा मामला सामने आया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद माना जा रहा है।
गेंदालाल उर्फ जयसिंह नमक व्यक्ति ग्राम आमखेड़ा का निवासी है सिख परिवार से है जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार पीड़ित के नाम पर एक एकड़ जमीन आती है जिस पर खेती करने की अनुमति कलेक्टर विदिशा में दे रखी है वही आए दिन जमीनी विवादों में यह
देखने को मिलता है गांव के दबंगों की जमीन के आसपास 1-2 एकड़ अगर किसी गरीब किसान की जमीन होती है तो दबंगों द्वारा उसे हथियाना का प्रयास लगातार किए जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।
ठीक ऐसा ही प्रकरण सिरोंज तहसील के थाना मुगलसराय क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी से जमीन को हथियाने का मामला सामने आया है कलेक्टर की अनुमति के बावजूद भी दबंगों ने सारे नियम कानून को ताक में रखकर गुंडागर्दी दिखाते हुए ट्रैक्टर लेकर गरीब सिख किसन की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे वही पीड़ित किसान ने जब इसका विरोध किया तो दबंग ने धारदार हथियारों एवं डंडों से सिख परिवार पर हमला बोल दिया महिलाओं बच्चों तक को नहीं छोड़ा सभी को लाठियां से पीटा गया वही मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है और उनके ही नाक के नीचे दबंगो द्वारा महिलाओं को बुरी तरह लाठियां से पीटा जा रहा है , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव प्रदेश में सुशासन की स्थापना की बात करते हैं महिलाओं की सम्मान की बात करते हैं सच्चाई बिल्कुल उलट है जो इस घटना में देखी जा सकती है।
वहीं अगर हम बात करें क्षेत्रीय थाना पुलिस की तो पुलिस ज्यादातर दबंगो का ही साथ देती गई है किसी गरीब का साथ अगर दिया गया हो यह चमत्कार की तरह लगता है पुलिस को जहां हमलावरों को गिरफ्तार करना चाहिए था ठीक उसके उलट पीड़ित के बच्चे को ही हालत में डाल दिया क्या ऐसा ही होता है सुशासन क्या इसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री सुशासन की स्थापना करेंगे क्या वाकई भारतीय जनता पार्टी की सरकार महिलाओं की सम्मान के लिए वचनबद्ध है या यह भी एक सिर्फ जुमला है।