सिख परिवार पर हमले का मुख्य कारण बनी जमीन
एसडीएम ने कहां थाना प्रभारी का काम लाइन ऑर्डर का पालन करवाना
विदिशा जिले की तहसील सिरोंज में ग्राम आमखेड़ा में हुए जमीन विवाद पर एक ही परिवार के कई लोग घायल हुए बताया जा रहा है घायलों में महिलाएं भी हैं
ताजा मामला दबंग जमींदारों द्वारा एक एकड़ के गरीब सिख किसान पर हमला करके जमीन हथियाना का है भागीरथ ,झार सिंह, गेंदालाल सिंह, एवं उनकी माता जी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।
हमलावर नर्मदा, प्रसाद, बालकिशन, भीमराज, गोलू राजन एवं उनके कई साथी बताई जा रहे हैं पीड़ित झारसिंह गेंदालाल भागीरथ के एक एकड़ जमीन का मामला माननीय न्यायालय के समक्ष विचार दिन था जिस पर मान्य न्यायालय ने पीड़ित को मालिकाना हक दे दिया था वही कलेक्टर विदिशा के द्वारा पीड़ित परिवार को उनकी जमीन पर आना-जाना और खेती करने की अनुमति भी दी जा चुकी थी।
लेकिन दबंगागई दिखाते हुए हमलावरों ने उनकी जमीन हथियाना का मन ही बना लिया भारी मात्रा में लोगों को इकट्ठा कर जबरदस्ती ट्रैक्टरों से पीड़ित की जमीन को जोतने का काम शुरू कर दिया तभी पीड़ित किसान और उनके परिवार की महिलाओं ने जमीन को ट्रैक्टरों से जोतना का विरोध किया तभी दमणगों ने किसान एवं महिलाओं पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया देखने वाली बात तो यह है थाना मुगलसराय प्रभारी ने दोनों पक्ष को परिवारों को लाइन ऑर्डर की बात करते हुए पुलिस स्टेशन में ठूस दिया जबकि थाना प्रभारी को इसकी पूरी तरह से पूरी जांच कर लेनी चाहिए थी कि इसमें प्रथम दोषी कौन है।
वही भोपाल से प्रकाशित डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा के प्रबंध संपादक एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक विभाग के आर.एस. सिंह खालसा ने इस प्रकरण में एसडीम सिरोंज से मोबाइल फोन पर संपर्क साधा और उनसे न्याय पूर्ववक कार्यवाही करने की मांग भी की दस्तावेज एसडीएम सीहोर ने मांगे और जांच करने की आश्वासन दिया।