बाजार खुलते ही उछल गए ये चवन्नी शेयर, 10 रुपये से भी कम है कीमत, देखिए पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार आज फ्लैट ट्रेड कर रहा है। सेक्टोरल की बात करें तो बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली जबकि बीएसई रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 61 अंक यानी 0.10% की गिरावट के साथ 65,420 अंक पर ट्रेड कर रहा है जबकि एनएसई निफ्टी-50 करीब 17 अंक यानी 0.09% की गिरावट के साथ 19,372 अंक पर आ गया। बीएसई पर 2,037 शेयरों में तेजी आई है जबकि 1,249 शेयरों में गिरावट आई है। 142 की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही जबकि बजाज फाइनेंस लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
ब्रॉडर मार्केट में इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 0.45% तक तेजी आई है जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65% चढ़ा है। मिड-कैप में मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड और यस बैंक में सबसे ज्यादा तेजी आई है जबकि स्मॉल-कैप में जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर लिमिटेड में सबसे ज्यादा तेजी रही। चार जुलाई, 2023 को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 299.46 लाख करोड़ रुपये है। इस दौरान 170 शेयर 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गए जबकि 26 स्टॉक 52 हफ्ते के लो पर रहे। यह रही उनके पेनी स्टॉक्स की लिस्ट जिन्होंने आज अपर सर्किट छुआ। आने वाले सेशन में इन शेयरों पर करीबी नजर रखें।