News

मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित डोडा- फुक्की राजधानी में खुलेआम बेची जा रही



क्षेत्रीय थाना पुलिस का कोई ध्यान नहीं राजस्थान और नीमच से जोरों पर चल रही राजधानी भोपाल में तस्करी



भोपाल. वैसे तो मध्य प्रदेश में अफीम की खेती करने का किसानों को लाइसेंस सरकार के द्वारा दिया जाता है और किसान अफीम की खेती कर भी रहे हैं जितने भी अफीम या उसका फल    डोडा़ निकलता है वह सरकार को सौंप दिया जाता है लेकिन वही के ही कुछ किसान इसमें हेरा फेरी करते हुए अफीम और डोडे को अधिक मात्रा में पैदा कर इसकी तस्करी करने में लग जाते हैं जिससे करोड़ों रुपए की कमाई राजधानी में बैठे बदमाश कर रहे हैं।


सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भोपाल जिले के हर थाना क्षेत्र में गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब के कारोबारी तो फल फूल रहे ही हैं लेकिन अब भोपाल के कुछ इलाकों में जैसे रानी अवंती बाई ट्रांसपोर्ट नगर कोफ्ता, इतवारा, जहांगीराबाद, बोगदा पुल जिन्सीं, गौतम नगर , रचना नगर, अशोका गार्डन 80 फीट रोड इलाकों में डोडा फुक्की का कारोबार जोरो से चल रहा है, वहीं थाना बागसेवनिया क्षेत्र में ओम नगर, विश्वकर्मा नगर ,दुर्गा नगर बंगाली कॉलोनी अमराई, शिवनगर, जैसे इलाकों में गांजे की तस्करी और बेचे जाने का खुला खेल खेला जा रहा है और थाना पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सुशासन की स्थापना करने का सपना देख रहे हैं कड़े से कड़े नियम कानून बनाने में लगे हैं वहीं अपराधियों के इतने हौसले बुलंद हैं कि वह सारे कानून कायदों को ताक में रखकर पुलिस के  साथ चूहा बिल्ली का खेल खेल रहे हैं।



वहीं राजधानी का पुलिस प्रशासन गुंडे,बदमाशो, वारंटी, आदतन अपराधियों, की दर पकड़ करने की सिर्फ बात करती है उन्हें गिरफ्तार करने में लाचार सी देखी जा रही है वहीं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घोषणाएं भी की थी की जो आदतन अपराधी हैं उनका जिलाबदर एवं जेल भेजने का काम पुलिस प्रशासन करेगा सच्चाई इसके उलट है आदतन अपराधी ,शराब की तस्करी करने वाले हिस्ट्री सीटर अपराधी, सट्टे का कारोबार करने वाले आदतन अपराधी जो पूर्व में जिला बदर भी किए जा चुके हैं वह आज भी राजधानी के इन थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार कर रहे हैं खुलेआम घूम रहे हैं।



क्या मध्यप्रदेश के डीजीपी एवं कमिश्नर भोपाल इन हिस्ट्री सीटर बदमाशों को पकड़ कर जेल में भेजेगी या फिर से जिलाबदर करेगी अगर ऐसा नहीं करती है तो मध्य प्रदेश में सुशासन की स्थापना मध्य प्रदेश शांतिमय मध्य प्रदेश बनाने का सपना मुख्यमंत्री का अधूरा का अधूरा ही रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button