Sports

वर्ल्ड कप 2023 में 9 स्टेडियम पर खेलेगी टीम इंडिया, जानें सभी पर कैसा है रोहित सेना का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल घोषित हो गया है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा। भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया राउंड रॉबिन में 9 मुकाबले खेलेगी। ये सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर होंगे। पहले मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर है तो आखिरी बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर। हम आपको इन सभी मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं।

चेपॉक स्टेडियम vs ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया है। इस इस मैदान पर भारत को 14 वनडे में 7 जीत मिली है। टीम को 6 हार मिली और एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

अरुण जेटली स्टेडियम vs अफगानिस्तान

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। इस मैदान पर अभी तक खेले 21 वनडे मैच में भारत को 13 जीत मिली है। टीम 7 मैच हारी भी है और एक बेनतीजा रहा।

​नरेंद्र मोदी स्टेडियम vs पाकिस्तान​

भारत को अपना तीसरा मैच 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा। 1984 में इस मैदान पर पहला मैच हुआ था। भारत को अभी तक 18 वनडे में यहां 10 जीत और 8 हार मिली है।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम vs बांग्लादेश

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। यह भारत के नए स्टेडियम में शामिल है। अभी तक यहां 7 वनडे में टीम इंडिया ने 4 जीत हासिल की है। टीम मैच में रोहित सेना को हार मिली है।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम vs न्यूजीलैंड

धर्मशाला में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। यहां ठंड काफी होती है और इसकी वजह से पिच में सीम और स्विंग देखने को मिलती है। यहां खेले 4 वनडे में भारत को 2 जीत और 2 हार मिली है।

इकाना स्टेडियम

लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर अभी तक भारत ने सिर्फ एक ही मैच खेला है। इसमें भी टीम इंडिया को हार मिली है। यहां वर्ल्ड कप 2023 में रोहित सेना की टक्कर इंग्लैंड से होने वाली है।

वानखेड़े स्टेडियम vs क्वालीफायर-2

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर टीम इंडिया की टक्कर क्वालीफायर-2 की टीम से होगी। अभी तक इस टीम का फैसला नहीं हुआ है। इस मैदान पर भारत को 11 जीत और 9 हार मिली है।

ईडेन गार्डन्स vs दक्षिण अफ्रीका

कोलकाता में भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम ने 22 वनडे खेले हैं। टीम को इसमें 13 जीत और 8 हार मिली है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

एम चिन्नास्वानी स्टेडियम vs क्वालीफायर-2

बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत के सामने क्वालीफायर-2 की टीम होगी। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां टीम का रिकॉर्ड भी शानदार है। 21 वनडे मुकाबले में भारत ने यहां 15 जीत हासिल की है। 5 मैच में हार मिली जबकि 1-1 ड्रॉ और बेनतीजा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button