Sports

क्रिस गेल की भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप में रनों का अंबार लगा देगा ये भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होने वाला है। इस टूर्नामेंट को लेकर हर कोई अपनी-अपनी बात रख रहा है। इस क्रम में वेस्टइंडीज के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के बारे में बात की, जबकि यह भी बताया कि कौन सा खिलाड़ी सबसे अधिक रन बना सकता है। वनडे वर्ल्ड कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है।

इसलिए भारत प्रबल दावेदार
भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन पिछले एक दशक से भारत की झोली आईसीसी टूर्नामेंटों में खाली रही है। गेल ने कहा, ‘भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा। लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही जीते।’

सेमीफाइनल के चार प्रबल दावेदार
उनके हिसाब से वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में कौन-सी टीमें पहुंचेंगी, यह पूछने पर गेल ने कहा,‘यह बहुत कठिन सवाल है, लेकिन मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें होंगी।’

विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान
विराट कोहली को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद मजबूत क्रिकेटर बताते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने कहा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में उनका दबदबा रहेगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में कोहली के साथ खेल चुके गेल ने कहा कि आईपीएल के जरिए खराब दौर को अलविदा कहने के बाद भारत का पूर्व कप्तान वर्ल्ड कप में भी हावी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है। कठिन समय ज्यादा देर नहीं रहता लेकिन मजबूत खिलाड़ी लंबे चलते हैं। विराट मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ़ हैं। वह वर्ल्ड कप में भी उसी लय को कायम रखकर हावी रहेंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button