मुंबई पर लखनऊ की जीत से और भी रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस, समझें पूरा समीकरण
नई दिल्ली:आईपीएल 2023 के लीग स्टेज का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है और अब तक प्लेऑफ के लिए सिर्फ टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस ने ही क्वालीफाई किया है। अभी भी तीन टीमों का क्वालीफाई करना बाकी है जिसके लिए टीमों के बीच में जमकर जंग चल रही है। वहीं बीते मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले ने इस प्लेऑफ की रेस को और भी ज्यादा रोचक कर दिया है। सुपर जायंट्स ने मुंबई को 5 रन से हराकर सनसनी मचा दी है। बता दें कि इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर हर एक टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
3 स्पॉट के लिए लड़ रहीं 7 टीमेंबता दें कि अभी भी प्लेऑफ के लिए तीन टीमों का क्वालीफाई करना बाकी है, जिसके लिए 7 टीमें लड़ रही हैं। दूसरे नंबर की चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर 8वें नंबर की पंजाब किंग्स में से कोई भी तीन टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं। कैसे? आइये एक बार नजर डालते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को अपने आखिरी लीग गेम में हराना होगा।
– लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स को क्वालीफाई करने के लिए अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना होगा। अगर ऐसा हुआ तो केकेआर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।- मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को अपने आखिरी लीग मैच में बेहतर रन रेट से हराना होगा। इससे यह होगा कि अगर बैंगलोर और पंजाब अपने आखिरी दोनों मैच जीतकर 16 अंक तक पहुंचती हैं तो उनकी रन रेट मुंबई से कम रहे। वहीं अगर मुंबई के साथ-साथ पंजाब और बैंगलोर के भी 16 पॉइंट्स हो जाते हैं, और दोनों की रन रेट मुंबई से बेहतर होती है, तो मुंबई फिर लखनऊ और चेन्नई के आखिरी गेम हारने के बाद ही मुंबई क्वालीफाई कर पाएगी।
-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे। इसके साथ आरसीबी 16 अंक तक आ जाएगी। गौरतलब है कि मुंबई और पंजाब भी अगर 16 पॉइंट्स तक पहुंचते हैं तो आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए फिर दोनों टीमों से बेहतर रन रेट चाहिए होगी। वहीं अगर चेन्नई और लखनऊ अपना आखिरी गेम हार गई तो 16 पॉइंट्स के साथ तीनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
-राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स को अपना आखिरी गेम पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी रन रेट से जीतना होगा, जिससे वह 14 पॉइंट्स तक पहुंच जाएंगे। इसी के साथ उन्हें उम्मीद करनी होगी कि मुंबई अपना आखिरी मैच ना जीते। वहीं बैंगलोर, कोलकाता और पंजाब में से कोई भी टीम 14 अंक तक ना पहुंचे और अगर ऐसा होता है तो उनकी रन रेट आरआर से कम रहे, जभी राजस्थान प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएगी।
– कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 अंक तक पहुंचने के लिए अपना आखिर मैच जीतना होगा। इसी के साथ उन्हें यह मैच अच्छी रन रेट के साथ जीतना होगा, जिससे 14 अंक पर अगर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का मौका बने तो केकेआर की रन रेट बाकी सभी टीमों से बेहतर हो।
-पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स को अपने आखिरी दोनों मैच में हराना होगा, जिसके चलते उनके 16 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसी के साथ उन्हें अपनी रन रेट भी बेहतर करनी होगी। क्योंकि अगर बैंगलोर और मुंबई के भी 16 अंक हुए और चेन्नई और लखनऊ अपना आखिर मैच जीत गई तो फिर 16 पॉइंट्स वाली इन तीन टीमों में से बेहतर रन रेट वाली कोई एक टीम ही क्वालीफाई कर पाएगी।