धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर को आखिर क्यों नहीं पकड़ पा रही पुलिस
भोपाल इंदौर हाईवे पर स्थित ग्राम खजूरी सड़क मैं अवैध प्लाटिंग कर चुके धोखेबाज बिल्डर दिनेश सिंह पटेल पिता हनुमंत सिंह पटेल जोकि ग्राम खजूरी सड़क का ही निवासी है कुछ वर्षों से सीहोर में सरदार कुलदीप सिंह सेटी के मकान के सामने स्टेशन रोड नेहरू कॉलोनी सीहोर में निवास कर रहा है।
धोखाधड़ी करने वाले इस बिल्डर ने राजकुमार लाखा पिता गंगाराम लाखा निवासी 10 नंबर मार्केट गुरुद्वारा अरेरा कॉलोनी भोपाल से 3 लाख रुपए कुछ साल पहले उधार लिए थे उधार देने वाले व्यक्ति ने जब वापस रूपयो की मांग की तो बिल्डर ने लाली पॉप देते हुए राजकुमार लाखा को 3 लाख का चेक टिका दिया।
मजे की बात तो यह है बिल्डर ने जिस बैंक का चेक टिकाया उस बैंक में उसका खाता ही बंद था, आखिर थक हार कर राजकुमार लक्खा ने माननीय न्यायालय मैं गुहार लगाई माननीय न्यायालय ने पहले तो संबंध भेजें धोखेबाज बिल्डर अदालत में हाजिर नहीं हुआ कई संबंध भेजने के बाद अब माननीय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं और बिल्डर फरार है।
फर्जी चेक जिस बैंक में अकाउंट बंद था उसी का ही चेक दे डाला
फरियादी राजकुमार लाखा का कहना है क्षेत्रीय पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है क्योंकि उक्त बिल्डर काफी रसूख वाला है उन्होंने यह भी बताया बिल्डर वर्तमान में ग्राम खजूरी सड़क का सरपंच है, एक तरफ तो माननीय न्यायालय वारंट पर वारंट निकाल रहा है और क्षेत्रीय पुलिस उसे पकड़ कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने में असमर्थ है।
दिनेश सिंह पटेल
फरार धोखेबाज बिल्डर