Pandit Pradeep Mishra Katha: पंडित प्रदीप मिश्रा 4 अप्रैल से उज्जैन में सुनाएंगे श्री शिवमहापुराण कथा
Pandit Pradeep Mishra Katha: कथा को लेकर उज्जैन में प्रशासनिक तैयारी तेज, पार्किंग स्थल व नो व्हीकल जोन चयनित
उज्जैन:Pandit Pradeep Mishra Katha– सीहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा उज्जैन में 4 से 10 अप्रैल तक भक्तों को श्री शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे। श्री विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर की उज्जैन शाखा द्वारा बड़नगर रोड पर पांच इमली के सामने कथा को लेकर तैयारियां की जा रही है। कथा में देशभर से करीब सात लाख भक्तों के आने का अनुमान है। इसे देखते हुए प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है। शनिवार को पुलीस अधीक्षक सचिन शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डा. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में पार्किंग स्थल तथा नो व्हीकल जोन निर्धारित कर दिया है।
निर्धारित व्यवस्था के अनुसार मक्सी रोड, देवास रोड, इंदौर रोड से आने वाले वाहन आस्था गार्डन तिराहा से डायवर्ट होकर टोल प्लाजा से पहले एवं मोहनपुरा ब्रिज से उजड़खेड़ा तिराहे से उजड़खेंडा मंदिर तरफ रोड के दोनों ओर वाहन पार्क कर सकेंगे।
बड़नगर रोड से आने वाले वाहन मोहनपुरा मुल्लापुरा तिराहा दोनो रोड पर वाहनों को पार्क कर सकेंगे। आगर रोड से आने वाले वाहन आगरनाका उन्हेलनाका, साड़ू माता की बावड़ी होते हुऐ कुत्ता बावड़ी तिराहे से वाये होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क हो सकेंगे।
नागदा, उन्हैल रोड से आने वाले वाहन साडू माता की बावडी से डायवर्ट होकर सदावल मार्ग के आस-पास पार्किंग में पार्क हो सकेगे। शहर से आने वाले वाहन रंजीत हनुमान के पास गोन्सा रोड के दोनो तरफ पार्किंग स्थलों में खडे होगे।
देवास मार्ग से आने वाले वाहन जिन्हें बड़नगर एवं नागदा जाना है, यह वाहन मारुति शोरूम से सैफी पेट्रोल पंप से धतरावदा होते हुए श्री सिंथेटिक से पंड्या खेड़ी होते हुए मंडी गेट होकर आगर नाका होते हुए उन्हेल नाका साडू माता की बावड़ी होते हुए बड़नगर एवं नागदा के लिए जा सकेंगे। नो व्हीकल झोन सुबह 6 से रात 10 बजे तक यह स्थान नो व्हीकल जोन घोषित किए गए है। असुविधा से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति इन क्षेत्रों में वाहन लेकर नहीं आएं।
- शंकराचार्य चौराहा मुल्लापुरा तिराहा
- भूखी माता चौराहा से शंकराचार्य चौराहा।
- नृसिंह घाट से शंकराचार्य चौराहा।
- शिप्रा की छोटी रपट सुनहरी घाट से शंकराचार्य चौराहा।
- शंकराचार्य चौराहा से मुल्ला पुरा तक उक्त सभी मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।