Sports

उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर को दी गालियां, हाथापाई पर उतरे, MCC ने दी कड़ी सजा

लंदन: द एशेज 2023 का रोमांच चरम पर है। सीरीज के दूसरे टेस्ट के 5वें दिन एक बड़ा विवाद जॉनी बेयरस्टो के आउट होने को लेकर हुआ। बेयरस्टो विवादित तरीके से रन आउट हुए जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद घरेलू दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर बेईमानी करने का आरोप लगाया। लंच के विश्राम के लिए जब टीम के खिलाड़ी पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब भी दर्शक ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ का नारा लगा रहे थे। ड्रेसिंग रूम के रास्ते में ‘लॉन्ग रूम’ में एमसीसी के सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इस पर MCC ने कड़ा एक्शन लेते हुए 3 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है।

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बाद में अपने कुछ सदस्यों द्वारा ‘लॉन्ग रूम’ में किए गए दुर्व्यवहार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम से माफी मांगी। साथ ही MCC की ओर से कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को गालियां देने वाले और ‘हाथापाई’ करने वालों की जांच की जाएगी। यही नहीं, MCC ने 3 सदस्यों को सस्पेंड भी कर दिया है। दरअसल, बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाना दिया। वह इसके बाद गेंद को ‘डेड’ होने से पहले ही क्रीज से निकल कर दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी के पास जाने लगे इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया।

लॉर्ड्स मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है। लॉर्ड्स में हमेशा सम्मान दिखाया जाता है, खासकर लॉन्ग रूम में सदस्यों की ओर से, लेकिन आज ऐसा नहीं था। यह बेहद शर्मनाक है।

उस्मान ख्वाजा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

इससे बेयरस्टो भौचक्के रह गए। इस पर थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें स्टंप आउट करार दिया। बेयरस्टो निराशा में अपना सिर हिलाते पवेलियन की तरफ चल दिए। स्टोक्स ने इस फैसले के खिलाफ मैदानी अंपायरों के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच लॉर्ड्स में मौजूद दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ‘धोखेबाज…धोखेबाज…’ का नारा लगाने लगे।इस समय इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 193 रन था। टीम को जीत के लिए और 178 रन चाहिए थे। लेकिन इस समय 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे स्टोक्स ने ग्रीन पर अपना गुस्सा निकालते हुए उनकी ओवर में तीन चौके जड़ दिए। उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में चौका और फिर हैट्रिक छक्का जड़ कर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर से इंग्लैंड ने 24 रन बटोरे। स्टोक्स ने 62 रन से शतक तक पहुंचने में सिर्फ 16 गेंद लिए।

एमसीसी ने कुछ सदस्यों के व्यवहार के लिए माफी मांगी। मुझे लगता है कि उनमें से कुछ अपने व्यवहार के कारण अपनी सदस्यता खो सकते हैं। उस एक समय के अलावा, वे पूरे सप्ताह शानदार रहे।

                                                               पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (11) के साथ सातवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर जीत की उम्मीद जगाई लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मुड़ गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 416 रन के जवाब में इंग्लैड की पहली पारी 325 रन पर सिमट गयी थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button