Sports

 कौन है अंग्रेजों का सबसे बड़ा दुश्मन? सिर्फ एक ‘धोनी दांव’ से कर दिया इंग्लैंड को बर्बाद

नई दिल्ली: क्रिकेटी की दुनिया में जब भी सबसे खतरनाक विकेटकीपरों की बात होती है तो धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। पूर्व भारतीय कप्तान को लेकर फैंस अक्सर कहते हैं धोनी वह खिलाड़ी हैं जो दस्ताने से गेम बदल देते हैं। ऐसे कई मौके भी आए जब धोनी ने सेकंडभर में बल्लेबाज को स्टंम्पिंग करते हुए भारत को मैच जितवा दिया। 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान का रन आउट कौन भूल सकता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के 5वें दिन। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को रन आउट करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया।

बेयरस्टो को आउटकर कर दिया खेल

दरअसल, भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बड़ी उम्मीद थे। पारी के 52वें ओवर में कैमरून ग्रीन की बाउंसर को बेयरस्टो ने छोड़ दिया। ओवर की आखिरी बॉल थी तो वह इसके बाद क्रीज से बाहर निकल गए। हालांकि, यह रन के लिए नहीं था, लेकिन चपल कैरी ने सटीक थ्रो पर गिल्लियां उड़ा दीं। जब तक बेयरस्टो कुछ समझ पाते ऑस्ट्रेलियाई टीम जश्न में डूब गई।

इंग्लैंड के नंबर वन दुश्मन बने कैरी

थर्ड अंपायर ने क्रिकेट के नियमों के हिसाब से बेयरस्टो को आउट करार दिया, जो इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा कारण बना। दूसरी ओर, इसने कैरी को अंग्रेजों का सबसे बड़ा दुश्मन बना दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें अपशब्द कहे जा रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस में वह हीरो हैं। कैरी वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन विकेट के पीछे काफी एक्टिव रहते हैं।

फुटबॉल से क्रिकेट में आए और छा गए

पूर्व कप्तान टिम पेन के अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद कंगारू टीम ने विकेटकीपर के तौर पर कैरी की ओर मूव किया। साउथ ऑस्ट्रेलिया में फुटबॉलर के तौर पर प्रसिद्ध हुए इस खिलाड़ी ने 2013 में क्रिकेट खेलना शुरू किया और तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़नी शुरू कर दी। वनडे वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने 375 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे 20 शिकार किए। इस टूर्नामेंट से उन्हें अलग पहचान मिली।

धोनी जैसा बनना चाहते हैं कैरी

खैर, कैरी ने 2020 में एक बार कहा था- यदि आप किसी भी क्रिकेटर से पूछें तो वह एमएस धोनी की तरह खेलना पसंद करेगा। वह संभवतः उस भूमिका में सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं उनके जैसा आधा भी बन गया तो यह बेहद खास होगा। मुझे मैच को फिनिश तक ले जाने और ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20, एकदिवसीय मैच और यहां तक कि बीबीएल में भी जीतने में अच्छा लगेगा। उनके खिलाफ खेलना काफी कठिन था, क्योंकि वह कभी भी आउट नहीं होते थे। कैरी ने बैटिंग में भले ही धोनी वाला प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन दस्ताने से माही वाला कमाल तो कर ही दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button