बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बीयू में नान सीयूईटी विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन फिर से शुरू
भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में सत्र 2023-24 के अंतर्गत बीबीए, बीकाम, एमकाम पाठ्यक्रम को छोड़कर अन्य यूजी और पीजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रोसेस शुरू नहीं हो सकी है। अब विवि ने उन उम्मीदवारों के लिए सोमवार से एक बार फिर से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू किया है, जो एनटीए द्वारा आयोजित कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में शामिल नहीं हुए थे।
प्रवेश समिति की समन्वयक प्रो. मोना पुरोहित ने बताया कि यूटीडी में संचालित सभी पीजी और विभिन्न यूजी कोर्सेस में सीयूईटी से प्रवेश दिए जाने हैं, लेकिन सीयूईटी के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं। सभी यूजी व पीजी कोर्स के लिए सीयूईटी देने वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। खाली सीट पर नान सीयूईटी उम्मीदवारों को प्रवेश दिए जाएंगे, इसलिए अब जब तक सीयूईटी का रिजल्ट घोषित नहीं होता, तब तक नान सीयूईटी विद्यार्थियों के लिए पंजीयन का अवसर दिया जाएगा। अभी तक नान सीयूईटी विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक पंजीयन के लिए अंतिम तारीख तय की गई थी। अब फिर से बढ़ा दी गई है। बीयू कैंपस में संचालित यूटीडी में करीब 80 यूजी पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं। सभी स्तर के कोर्स में करीब दो हजार से ज्यादा सीटें हैं।
यूजी के 10 और पीजी के 44 कोर्स
बीयू के यूटीडी में सीयूईटी के तहत 10 यूजी कोर्स में 395 सीटें और 44 पीजी कोर्स में 965 सीटें हैं।इसके अलावा पीजी डिप्लोमा स्तर के 14 पाठ्यक्रम में 400 और डिप्लोमा स्तर के चार कोर्स में 180 सीटें हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए करीब एक लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है।