सिल्वर मेडल विजेता युवराज सिंह को महाराष्ट्र की संगत ने दी बधाइयां
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार साहिब जलगांव महाराष्ट्र के प्रमुख सेवादार सरदार गुरचरण सिंह बावरी ने कहा बच्चों को पुरस्कार देकर करेंगे सम्मानित
भोपाल. महाराष्ट्र के जलगांव शहर में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार साहिब के प्रमुख सेवादार सरदार गुरुचरण सिंह बावरी ने सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले विजेता युवराज सिंह बावरी को तलवारबाजी गतका में मिली जीत की ढेर सारी बधाइयां दी एवं खबर खालसा डिजिटल न्यूज़ चैनल परिवार को भी पंथक खबर प्रकाशित करने एवं पंथ की आवाज उठाने की सेवा करने पर बहुत बधाइयां दी उन्होंने कहा देश में कुछ ऐसे मीडिया संस्थान है जो सिख पंथ की खबरों को प्रकाशित करने में परहेज करती है लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल से प्रकाशित न्यूज़ पोर्टल एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा का दिल से आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा पूरे देश की सिखलीगर सिख संगत उनके साथ है।
गुरचण सिंह बावरी ने यह भी कहा इस बच्चे की जीत पर महाराष्ट्र जलगांव की पूरी सिख समाज में खुशी की लहर दौड़ रही हैं सभी इस बच्चे को दिल से दुआएं दे रहे हैं उन्होंने कहा हमारे लिए इस बच्चे की जीत बहुत गर्व का विषय है बावरी ने कहा ऐसे और भी कई समाज में होनहार बच्चे हैं जो समाज और देश का नाम रोशन करने के लिए उत्सुक है उन बच्चों का हर संभव मदद कर आगे बढ़ाना चाहिए।
हृदय से खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से इस बच्चे को पुरस्कार देकर सम्मानित करना चाहता हूं उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की है की समूची सिख संगत ऐसे समाज और देश का नाम करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित कर उनके हौसले बढ़ाऐ ताकि वह आगे भविष्य में पंथ और देश के लिए सम्मान हासिल कर सके।