Sports

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार से निराश दिखे कप्तान फाफ डु प्लेसिस, साफ शब्दों में इनके सिर फोड़ा ठीकरा

बैंगलोर: विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार दूसरे शतक के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सफर समाप्त हो गया। शुभमन गिल की शतकीय पारी भारी पड़ी और गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आरसीबी की इस हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बनी। आरसीबी ने 14 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया।

क्या बोले डु प्लेसिस?

आईपीएल 2023 से बाहर होने पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस काफी निराश देखें। उन्होंने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, ‘यह बहुत निराशजनक है। हमारा मुकाबला आज मजबूत टीम से था। शुभमन ने अद्भुत शतक लगाया। दूसरी पारी में यहां काफी गीला था। पहली पारी में भी गेंद गीली थी, लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा ग्रिप नहीं थी और हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी।;

हार की क्या रही वजह?

आरसीबी का मध्यक्रम लीग में पूरी तरह फेल रहा। फाफ डु प्लेसिस ने मध्यक्रम के बल्लेबाज और बीच के ओवर की गेंदबाजों को हार की वजह माना। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी के नजरिए से टॉप 4 ने काफी अच्छा योगदान दिया। पूरे सीजन में मध्यक्रम ने रनों का योगदान नहीं दिया, खासकर पारी के अंत में। हमें बीच के ओवरों में भी शायद उतने विकेट नहीं मिले जितने हम चाहते।’

अभी भी पहले खिताब का इंतजार

आरसीबी 2008 से आईपीएल में खेल रही है। यह 16वां सीजन है और अभी तक टीम एक बार भी खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है। आखिरी बार 2016 में टीम ने फाइनल मुकाबला खेला था। तब हैदराबाद के खिलाफ उसे हार मिली थी। इससे पहले 2009 और 2011 में भी टीम फाइनल में पहुंची है। 2017 से 2019 के बीच टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची। 2020 से 2022 तक लगातार तीन साल प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी आरसीबी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। अब एक बार फिर वे ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button