खबर खालसा का अभियान पेड़ लगाओ , पेड़ बचाओ , सांसे बढ़ाओ
अभियान की शुरुआत बागसेवनिया मुख्य मार्ग के हाट बाजार में
भोपाल . इस वर्ष की भीषण गर्मी के प्रताप को झेल कर पूरे प्रदेश को जनता को यह एहसास तो हुआ होगा की वृक्ष हमारे लिए कितने बहुमूल्य हैं अगर वृक्ष न हो तो हमें सांस लेना कितना मुश्किल होगा वही भीषण गर्मी की वजह से तरह-तरह से पीड़ित होने वाली आम जनता से खबर खालसा डिजिटल न्यूज़ चैनल के ग्रुप ने यह अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए एवं पेड़ों को बचाएं जब पेड़ सुरक्षित होंगे तभी हम सुरक्षित होंगे हमारा परिवार सुरक्षित होगा क्योंकि आज के इस प्रदूषण से भरी हवाओं से अगर बचाना है तो हर घर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना जरूरी है पेड़ों से ही हमें शुद्ध हवा मिल सकेगी जिसकी वजह से हम और हमारा परिवार बीमारियों से निजात पास सकेगा।
वैसे भी मध्य प्रदेश में लकड़ी माफिया कई वर्षों से इन हरे भरे पेड़ों को काटकर आराम मशीन पर बेचने का कार्य करके मोटा पैसा कमाने में जुटे हुए हैं तकलीफ तो उस समय होती है
जब जानकारियां कुछ इस तरह मिलती हैं लकड़ी माफिया को राजनीतिक संरक्षण होने के साथ-साथ कुछ वन विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों का भी रहता है जिसकी सत्यता के लिए खबर खालसा डिजिटल चैनल ने कईयों बार इसके खुलासे भी किये हैं ।
खबर खालसा के प्रबंध संपादक सरदार आर. एस. सिंह खालसा एवं उनकी पूरी टीम ने यह निर्णय लिया है कि हम वन विभाग में पर्यावरण के सच्चे शुभचिंतक अधिकारियों का सहयोग लेकर प्रदेश की जनता को प्रदूषण मुक्त शुद्ध हवा मिल सके
जिसके लिए अभियान चलाएंगे जगह-जगह पहुंच कर आम नागरिकों से अपील की जाएगी एवं उन्हें वृक्ष भेंट किए जाएंगे ताकि वे अपने-अपने घरों में जाकर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण के शुभचिंतक बने अपने एवं अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश की आम लोगों तक शुद्ध हवा पहुंचने के लिए अपना योगदान दे।
खबर खालसा ग्रुप के सदस्यों ने अपने आप को पेड़ बनाकर आज बागसेवनिया मुख मार्ग पर लगने वाले हाट बाजार में पेड़ बन खबर खालसा के सोजन से स्लोगन वाले बैनरों को हाथ में पकड़ के आम नागरिकों से दुकानदारों एवं व्यापारी जनों से अपने-अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए अपील की इस मुहिम में क्षेत्र के रह वासियों का अच्छा खासा जन समर्थन प्राप्त हुआ हैं।