गिर गया सोने का रेट, चांदी का भाव भी टूटा, जानिए अब कितना देना होगा दाम
नई दिल्ली : सोने की कीमतों (Gold Price Today) में बुधवार को भी गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों की नजर इस समय यूएस डेट सीलिंग को लेकर चल रही बातचीत पर है। इससे सोने में ज्यादा खरीदारी नहीं देखी जा रही है। सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी गिरावट दिखी है। घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोना डाउन है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून की डिलीवरी वाला सोना बुधवार दोपहर 0.09 फीसदी या 54 रुपये की गिरावट के साथ 60,143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 4 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना 0.24 फीसदी या 148 रुपये गिरकर 60,417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
घट गया चांदी का भाव
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 जुलाई की डिलीवरी वाली चांदी बुधवार सुबह 0.71 फीसदी या 510 रुपये की गिरावट के साथ 71,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वैश्विक स्तर पर भी चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
सोने के वैश्विक भाव में गिरावट
बुधवार दोपहर सोने की वैश्विक कीमत (Global Gold Price) में गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.03 फीसदी या 0.60 रुपये की गिरावट के साथ 1992.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.11 फीसदी या 2.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1973.03 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव भी गिरा
चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) में भी बुधवार सुबह गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.57 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 23.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वही, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.43 फीसदी या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 23.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।