Sports

छक्कों में बात करने वाले रहाणे अब कर रहे टुक-टुक,फाइनल में CSK के लिए बनेंगे गले की हड्डी?

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही है। उन्होंने पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में 15 रन से हराया है। इस जीत के साथ सीएसके फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 10 बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई ने आखिरी बार इस चमचमाती ट्रॉफी को 2021 में अपने नाम किया था। चेन्नई का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में सातवें आसमान पर रहा। लेकिन स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस वक्त टीम के गले की हड्डी बन चुके हैं, जोकि फाइनल में सीएसके के लिए खतरे की घंटी भी साबित हो सकते हैं।

चेन्नई के लिए खतरे की घंटी बने अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2023 के शुरू में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे। वह काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, और उन्हें कभी इतना तेज खेलते हुए नहीं देखा गया था। रहाणे के इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भारतीय स्क्वाड में भी शामिल कर लिया गया था। वह अब सात जून से लंदन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का हिस्सा होंगे।

रहाणे ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचा रखा था। लेकिन अचानक उनका बल्ला इस कदर रुका की वह अब पिच पर एक-एक रन के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके स्ट्राइक रेट में भी कमी आई है। रहाणे ने पिछले सात मुकाबलों में सिर्फ 90 रन बनाए हैं, जिसमें उनके स्कोर कुछ इस प्रकार रहे हैं- 15,0,21,21,16,0,17।

हालांकि चेन्नई ने अजिंक्य में इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी भरोसा दिखाया है। वह अब भी अपने खिलाड़ी को बैक कर रहे हैं। जिस तरह से सीएसके का खेलने का स्टाइल है, ऐसा लग नहीं रहा कि वह फाइनल में भी रहाणे को टीम से ड्रॉप करेंगे। गौरतलब है कि स्टार खिलाड़ी की खराब फॉर्म फाइनल में टीम की हार का बड़ा कारण भी बन सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button