Sports

अगर ये 2 दो खिलाड़ी खेले तो मुंबई की जीत पक्की, एक को तो IPL 2023 में पहले मैच का इंतजार

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 24 मई बुधवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में 17 अंक के साथ तीसरे पायदान पर फिनिश किया है। वहीं मुंबई ने उनके ठीक नीचे चौथे पायदान पर 16 पॉइंट के साथ अपना सीजन खत्म किया है। दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। लखनऊ अब तक आईपीएल में 3 बार मुंबई से भिड़ी है, और तीनों ही बार उन्होंने जीत हासिल की है। ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबले में भी उनका पलड़ा भारी है। लेकिन अगर मुंबई अपनी प्लेइंग 11 में इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को मौका देती है, तो शायद वह लखनऊ पर आईपीएल में अपनी पहली जीत हासिल कर सकते हैं।

1) अर्जुन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस सीजन आईपीएल में आखिरकार डेब्यू करने का मौका मिला था। अर्जुन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला मैच खेला था। तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। उनकी सटीक गेंदबाजी काफी कारगर साबित हुई है।
तेंदुलकर ने अब तक खेले गए चार मैचों में 3 विकेट हासिल की है। बीच में मुंबई उन्हें लगातार खिला रही थी, लेकिन अचानक ही उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में अर्जुन अब काफी समय से बेंच गर्म करते हुए ही नजर आ रहे हैं। अगर मुंबई इस युवा गेंदबाज को मौका देती है तो वह असरदार साबित हो सकते हैं। चेन्नई की धीमी विकेट पर तेंदुलकर टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

2) डेवाल्ड ब्रेविस

दक्षिण अफ्रीका के युवा और स्टार विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी रहे थे। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। खासकर ब्रेविस के गगनचुंबी छक्कों ने सबके दिलों में जगह बना ली थी। ब्रेविस ने आईपीएल 2022 में ही अपना डेब्यू किया था। उन्होंने पिछले सीजन 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें डेवाल्ड ने 142.48 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आईपीएल में 49 रन है।

गौरतलब है कि पिछले सीजन के स्टार रहे डेवाल्ड ब्रेविस को इस सीजन आईपीएल 2023 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह इस सीजन जब से एमआई के साथ जुड़े हैं बेंच पर ही नजर आए हैं। लेकिन ब्रेविस एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। अगर मुंबई उन्हें लखनऊ के खिलाफ मौका देती है तो वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मुंबई के लिए महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button