मुंबई के 6 बल्लेबाज दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं छक्का, अगर चल गए तो LSG का खेल खत्म समझिए
आईपीएल-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की भिड़ंत आज क्रुणाल पंड्या की लखनऊ सुपर जायंट्स से है। एक ओर मुंबई की बेजोड़ बैटिंग क्रम होती तो दूसरी क्रुणाल अपने गेंदबाजों के दम पर मैच पलटना चाहेंगे, लेकिन यह आसान नहीं होगा। जिस अंदाज में मुंबई ने हैदराबाद को आखिरी मैच में हराया था वह देखकर लखनऊ के गेंदबाज अतिरिक्त प्लान करके चलेंगे। आइए देखते हैं कौन से मुंबई के 6 बल्लेबाज हैं, जो लखनऊ के गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं…
टिम डेविड
ऑस्ट्रेलिया का यह भारी भरकम शरीर वाला बल्लेबाज किसी भी गेंद को जब भी चाहे स्टैंड में पहुंचा सकता है। कायरन पोलार्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल टिम उन्हें के अंदाज में बैटिंग भी करते हैं। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 216 रन बनाने के दौरान 11 चौके, जबकि 15 छक्के उड़ाए हैं।
कैमरून ग्रीन
पिछली पारी में हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ने वाले ग्रीन परिस्थिति के अनुसार खेलने में विश्वास रखते हैं। टिम डेविड की तरह ही लंबे-चौड़े ग्रीन छक्का लगाने में माहिर हैं। अगर उनका बल्ला चला तो न केवल पेसर्स, बल्कि स्पिनर्स का भी खेल खत्म समझिए।
नेहल वढेरा
आईपीएल 2023 से पहले इस बल्लेबाज के बारे में शायद लोग नहीं जानते रहे होंगे, लेकिन सूर्य, ईशान और रोहित जैसे बड़े बल्लेबाजों के बीच नेहल ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। चेन्नई के अपेक्षाकृत छोटे मैदान पर यह बल्लेबाज कैमियो पारी भी खेल गया तो मैच पलट जाएगा। नेहल ने अब तक 214 रन के दौरान 20 चौके और 10 छक्के उड़ाए हैं।
सूर्यकुमार यादव
SKY नाम से मशहूर सूर्या में वो कूवत है कि किसी भी गेंदबाज की हालत कर दें। चेन्नई की पिच स्पिन के अनुकूल होगी और सूर्या स्पिन खेलने में माहिर हैं। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें LSG कैसे रोक पाती है। सूर्यकुमार ने इस सीजन में 511 रन बनाने में 56 चौके और 24 छक्के उड़ाए हैं।
ईशान किशन
धोनी के गांव-प्रदेश का इस खब्बू बल्लेबाज को छोट बम बड़ा धमाका कहते हैं। अगर यह बल्लेबाज चला तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में गेंद रॉकेट की तरह उड़ेगी। ईशान के लिए यह सीजन मिलाजुला रहा है। लेकिन बड़े मैचों में उनका बल्ला बोलता है तो मुंबई विस्फोट की उम्मीद कर सकती है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के लिए यह सीजन भले ही उतना बेहतर नहीं रहा हो, लेकिन उन्हें पता है कि बड़े मैचों में किस तरह प्रदर्शन करना है। हैदराबाद के खिलाफ हाफ सेंचुरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सिक्स किंग कहे जाने वाले रोहित लखनऊ से पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगे।