Sports

लखनऊ के सामने नहीं चलती मुंबई की दादागिरी, आंकड़े देखकर आप भी सिर पीट लेंगे

चेन्नई:आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई यानी आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं और अपना-अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला प्लेऑफ में जीतकर आई हैं। ऐसे में लखनऊ और मुंबई के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विनर मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लखनऊ और मुंबई के बीच होने वाले इस रोचक मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है? अगर नहीं तो आइये हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

लखनऊ और मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। गौरतलब है कि इन तीनों ही मुकाबलों में लखनऊ का आईपीएल की सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस पर दबदबा रहा है। एलएसजी ने मुंबई को खेले गए तीनों मैचों में हराया है।

एक मैच तो इसी सीजन खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने मुंबई को सिर्फ 5 रन से हराया था। इन आकड़ों की माने तो लखनऊ का पलड़ा एमआई पर भारी है। लेकिन मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है और वह प्लेऑफ में आकर और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे में एमआई भी लखनऊ को धूल चटा सकती है। फैंस को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

एलिमिनेटर मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

लखनऊ संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (wk), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (c), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।

मुंबई संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button