हमारी हिटलिस्ट में हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, लेकर रहेंगे जान… यूक्रेन के टॉप जासूस ने दी धमकी
कीव: यूक्रेन ने कथित तौर पर पिछले दिनों ड्रोन हमले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जान लेने की असफल कोशिश की थी। रूस ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया तो यूक्रेनी अधिकारियों ने इसे मानने से इनकार कर दिया। अमेरिका ने भी यूक्रेन का साथ दिया और उसे पूरी तरह से निर्दोष करार दिया। लेकिन अब खुद यूक्रेन के टॉप जासूस ने यह बात मान ली है कि वह पुतिन को मारने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनकी मानें तो पुतिन हिटलिस्ट में हैं और यूक्रेन उन्हें मारकर ही दम लेगा।
हत्या की कोशिश में लगे जासूस
यूक्रेन की मिलिट्री इंटेलीजेंस के सेकेंड इन कमांड वादिम स्किबिट्स्की ने जर्मनी के अखबार वेल्ट से बातचीत में यह बात कही है। स्किबिट्स्की ने कहा है कि कीव के जासूस इस समय पुतिन को मारने की कोशिशों में लगे हुए हैं और रूसी राष्ट्रपति इस बात को जानते हैं। स्किबिट्स्की यूक्रेन की मुख्य इंटेलीजेंस एजेंसी के डिप्टी भी हैं। उन्होंने कहा, ‘पुतिन इस बात को काफी बेहतरी से जानते हैं कि हम उनके करीब पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात का भी डर है कि उनके अपने ही लोग उनकी जान ले सकते हैं।’
उन्होंने कहा कि पुतिन की हत्या इस समय यूक्रेन की टॉप प्रायॅरिटी है। स्किबिट्स्की की मानें तो रूस में भी काफी लोग इसके समर्थन में हैं। वो चाहते हैं कि एक स्पेशल ऑपरेशन चलाकर पुतिन को खत्म कर दिया जाए। मगर यह बात भी सच है कि रूस के बहुत से लोगों की मौत हो चुकी है और सोशल मीडिया के जरिए यह बात पता लगी है।
हिटलिस्ट में पुतिन टॉप पर
स्किबिट्स्की का कहना है कि इस वजह से ही वहां की जनता डरी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वैगनर ग्रुप के फाउंडर येवेगनी प्रिगोझिनी को भी मारने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रिगोझिनी ने यूक्रेन की सेना के खिलाफ कई तरह के वॉर क्राइम्स किए हैं और कई सैनिकों की जान ली है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन की प्राथमिकता यूनिट कमांडर को खत्म करना है जो अपने सैनिकों को हमला करने का आदेश देते हैं। प्रिगोझिन के साथ यूक्रेन के रिश्ते के बारे में पूछे जाने पर स्किबिट्स्की ने साफ तौर पर कहा, ‘हम उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं।’ लेकिन पुतिन हिटलिस्ट में नंबर वन हैं क्योंकि वही यह तय करते हैं कि कैसे हमला होगा और आगे की रणनीति क्या होगी।
यूक्रेन दो असफल कोशिशें!
रूस ने यूक्रेन पर इस महीने की शुरुआत में क्रेमलिन पर एक ड्रोन हमले में पुतिन की हत्या करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। हालांकि पुतिन ड्रोन हमले के समय मौजूद नहीं थे। इससे पहले, अप्रैल के अंत में दावा किया गया था कि यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विसेज ने पुतिन पर हमला करने के लिए विस्फोटकों से भरे एक ड्रोन को भेजकर हत्या की कोशिश का एक असफल प्रयास किया था। उस समय पुतिन एक औद्योगिक पार्क का दौरा कर रहे थे।