गिरते बाजार में भी कई पेनी स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट, आप भी खेल सकते हैं दांव
नई दिल्ली : शुरुआती कारोबार में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट ट्रेड करते दिखे। मेटल, बैंकिंग और वित्तीय सेवा सेक्टर्स में गिरावट ने सूचकांकों को नीचे गिरा दिया। वहीं, बीएसई फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स और बीएसई रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। बीएसई टेलीकम्यूनिकेशन में इंडस टावर्स लिमिटेड और ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लिमिटेड के चलते कमजोर बाजार में भी 1.5% से अधिक की मजबूत वृद्धि दिखी। बीएसई पर 1,817 शेयरों में वृद्धि और 1,328 शेयरों में गिरावट के साथ एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो एडवांस के पक्ष में रहा।
सुबह 11:10 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.17% गिरकर 61,666 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी-50 इंडेक्स 0.19% गिरकर 18,249 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पर भारती एयरटेल, आईटीसी लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर थे। जबकि टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बाजार में गिरावट लेकर आए।
प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी के बावजूद व्यापक सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई के टॉप स्मॉलकैप गेनर ऑनवर्ड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छूते हुए 14% से अधिक बढ़ गए। प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड और किंगफा साइंस एंड टेक्नोलॉजी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर भी जमकर खरीदे गए।