सादा समारोह में हुई निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी, नहीं आए राजनीतिक मेहमान
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की गुरुवार को शादी (Parakala Vangmayi Wedding) हो गई है। वित्त मंत्री की बेटी की शादी बेंगलुरु स्थित घर से ही हुई है। एक सादा समारोह में यह शादी पूरी हुई है। इस शादी में परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परकला वांगमयी और प्रतीक की इस शादी में किसी राजनीतिक मेहमान को इनवाइट नहीं किया गया था। निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी (Nirmala Sitharaman Daughter Wedding) ब्राह्मण परंपरा के अनुसार हुई है। इस शादी में उडुपी अदमारू मठ के संत उपस्थित थे।
सादा समारोह में हुई शादी
वित्त मंत्री की बेटी की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। कई यूजर्स ने इस शादी का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में एक सादा समारोह दिख रहा है। निर्मला सीतारमण मौजूद हैं और वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहे हैं।
जर्नलिस्ट हैं वित्त मंत्री की बेटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी पेशे से एक जर्नलिस्ट हैं। वांगमयी ने मैसाचुसेट्स के बोस्टन में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वाविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में बीएम और एमए किया है। वे द हिंदू, लाइव मिंट और द वॉइस ऑफ फैशन जैसी मीडिया कंपनियों में काम कर चुकी हैं।
कौन हैं निर्मला सीतारमण के पति
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर (Parakala Prabhakar) हैं। वे एक अर्थशास्त्री हैं। प्रभाकर कम्युनिकेशंस सलाहकार भी रह चुके हैं। वे जुलाई 2014 से जून 2018 तक आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक पर भी रह चुके हैं।