मध्य प्रदेश सरकार की मनमानी से त्रस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साहिका मिनी कार्यकर्ताओ के साथ सौतेला व्यवहार एक तरफ लाडली बहना योजना निकाली गई दूसरी तरफ महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कैसा !
धार – धार जिले के कुक्षी में आज मध्य प्रदेश सरकार की मनमानी से त्रस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता साहिका मिनी कार्यकर्ताओ के साथ सौतेला व्यवहार एक तरफ लाडली बहना योजना निकाली गई दूसरी तरफ महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कैसा सरकार के इस रवैया से महिला कार्यकर्ताओं में आक्रोश हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते आंगनवाड़ी कार्यकताओं मिनी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन एसडीएम को सौपा वन्दे भारत ने दिया विशेष कवरेज अपनी मांगो को लेकर फिरआंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ ने फिर शासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है और अपनी मांगो को लेकर हड़ताल का सहारा लिया है । अपनी मांग ज्ञापन के जरिए प्रस्तुत करते हुए इन्होने शासन में उचित मानदेय के साथ ही स्वयं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग रखी है । मीडिया के सामने अपना दर्द रखते हुए इन्होने खुल कर अपनी मांगो को शासन के सामने रखा । वन्दे भारत के कमरे के सामने इस दल ने वर्तमान शिवराज सरकार से अपनी मांगे मानने और हड़ताल को खत्म करवाने की बात रखी ।
- आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शासकिय कर्मचारी घोषित किया जाए।
- मिनी आंगनवाडी केंद्र को मुख्य केंद्र बनाया जाए ।
- सेवा निवृत्त सभी आंवा कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को उनकी सेवा अनुसार ग्रेजुएटी का भुगतान किया जाए।
- यह कि पर्यवेक्षक पद पर योग्यता के आधार पर आ.वा कार्यकर्ता सहायिकाओं नियुक्ति की जाए एवं सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए।
- कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए और मानदेय 25000 हजार किया जाए
कुक्षी विधानसभा क्षेत्र से सिराजुद्दीन मंसूरी की विशेष रिपोर्ट–98931-15619