Business

1135 करोड़ रुपये का ऑर्डर हाथ आते ही 19 परसेंट उछल गया यह शेयर, क्या आपके पास है?

नई दिल्ली: हेवी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी स्किपर (Skipper) आज मार्केट खुलते ही करीब 19 परसेंट उछलकर 172.70 रुपये पर पहुंच गया। बीएसई (BSE) पर यह इसका 52 हफ्ते का टॉप है। कंपनी को घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट से 1,135 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इस घोषणा के साथ ही कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया। इससे पहले इसका 52 हफ्ते का हाई 148.85 रुपये था जो इसने 30 दिसंबर, 2022 को छुआ था। शेयर में उछाल के साथ ही इसका एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम भी आज तीन गुना उछल गया। एनएसई और बीएसई पर 40 लाख शेयरों की खरीद फरोख्त हो चुकी है। स्किपर पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर्स बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शामिल है। साथ ही यह टेलिकॉम और रेलवे स्ट्रक्चर भी बनाती है।

कंपनी स्किपर ब्रांड नाम से प्रीमियम क्वालिटी के पॉलीमर पाइप्स और फिटिंग्स भी बनाती है। इनका इस्तेमालB खेती के साथ-साथ प्लंबिंग सेक्टर्स में भी होता है। कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि उसे देसी-विदेशी कंपनियों से 1135 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की नई ट्रांसमिशन लाइनों का डिजाइन, सप्लाई और कंसट्रक्शन शामिल है। साथ ही लेटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका रीजन के लिए टावर और पोल का एक्सपोर्ट शामिल है। 31 मार्च, 2023 तक कंपनी की ऑर्डर बुक पोजीशन 4551 करोड़ रुपये की थी। इसमें 20 परसेंट एक्सपोर्ट ऑर्डर था।

स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक

कंपनी का कहना है कि उसके पास 6,600 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल और 3,520 करोड़ रुपये के डोमेस्टिक ऑर्डर पाइपलाइन में हैं। कंपनी ने स्ट्रॉन्ग रेवेन्यू का अनुमान जताया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने अगले तीन साल में सालाना 25 परसेंट के ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसे देखते हुए कंपनी ने अगले फाइनेंशियल ईयर में अपने लिए और ज्यादा टारगेट सेट किया है। 12.15 बजे कंपनी का शेयर 18.20 फीसदी की तेजी के साथ 170.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button