Business

एक साल में 230% चढ़ चुका है यह शेयर, अजय देवगन से है कनेक्शन, क्या आपके पास है?

नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड (Panorama Studios International Limited) के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही यह शेयर 4.94 परसेंट उछल गया। इस उछाल के साथ बीएसई पर यह 281.60 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। आगे भी इसमें तेजी आने की उम्मीद है। पैनोरमा स्टूडियोज एक फिल्म प्रॉडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है जिसकी स्थापना अजय देवगन के एक्सक्लूसिव मैनेजर कुमार मंगत पाठक ने 1980 में की थी। यह भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऑपरेट करती है। खासकर मीडिया एंटरटेनमेंट और कंटेंट के डेवलपमेंट और डिस्ट्रिब्यूशन में इसका काम है।

Q4FY23 में कंपनी का प्रदर्शन (कंसोलिडेटेड)

-फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 979.59% उछलकर 58.73 करोड़ रुपये पहुंच गया।

-इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 216.05 परसेंट की तेजी के साथ 9.45 करोड़ रुपये रहा।
-फाइनेंशियल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 132.62% उछलकर 4.35 करोड़ रुपये पहुंच गया।

FY23 में कंपनी का प्रदर्शन (कंसोलिडेटेड)

-कंपनी की कुल सेल्स पिछले साल के मुकाबले 346.98% उछलकर 371 करोड़ रुपये पहुंच गई।
-कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1225 परसेंट की तेजी के साथ 53 करोड़ रुपये रहा।
-फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का प्रॉफिट बेफोर टैक्स 4800% उछलकर 49 करोड़ रुपये रहा।
-इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 3400% उछलकर 35 करोड़ पहुंच गया।

इस कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी में शानदार ट्रैक रेकॉर्ड रहा है। पिछले तीन साल में इसका आरओई 40.9 परसेंट रहा। पिछले तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग 1.06 परसेंट पहुंच गई। कंपनी की फाइनेंशियल परफॉरमेंस दिखाती है कि इसमें अपार संभावनाएं हैं। इससे कंपनी में निवेशकों का भरोसा दिखता है। कंपनी ने अपनी शानदार रणनीति के साथ टारगेट्स को अचीव किया है। इस स्टॉक में निवेशकों ने गजब की दिलचस्पी दिखाई है और पिछले एक साल में इसने 230 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। निवेशकों को इस माइक्रो-कैप मल्टीबैगर फिल्म प्रॉडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्जिबिशन कंपनी के शेयर पर नजर रखनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button