Sports

स्टेन के नाम से कांप उठती थी बल्लेबाजों की रूह, टेस्ट में 2343 दिन रहे हैं नंबर 1 गेंदबाज

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का रुतबा अलग ही था। वह जब अपने करियर के चरम पर थे तो उस समय के विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज भी उनको खेलने से डरते थे। उनके सामने आते ही अच्छे-अच्छे बल्लेबाज की रूह कांप जाती थी। स्टेन का प्रदर्शन वैसे तो तीनों फॉर्मेट में कमाल का रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तहलका मचाया है। बता दें कि आज यानी 27 जून को डेल स्टेन का 40वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर हम याद करते हैं वो दौर यह दिग्गज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सालों-साल नंबर 1 गेंदबाज रहा था।

2343 दिन रहे थे टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के सबसे खूंखार तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन 2343 दिन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज रहे थे। वह लगातार 6 साल टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार रहे थे। यह 6 साल थे 2009,2010,2011,2012,2013 और 2014। क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा आज तक कोई नहीं कर पाया। उस दौरान डेल स्टेन की तूती बोलती थी। उनके जैसा आक्रामक गेंदबाज शायद ही फिर दक्षिण अफ्रीका को अब मिल पाए। उन्हें आखिरी बार अफ्रीका के लिए खेलते हुए 2020 में देखा गया था।

ऐसा रहा है स्टेन का अंतरराष्ट्रीय करियर

आपको बता दें कि डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 मुकाबले खेले हैं। स्टेन ने टेस्ट में 22.9 की औसत से 439 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 4.87 की गजब औसत से 196 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में डेल स्टेन ने 6.94 की शानदार इकॉनमी से 64 विकेट झटके हैं।

बात करें आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की तो, डेल स्टेन ने 2008 से लेकर 2020 तक आईपीएल खेला है। इन 13 सालों के दौरान उन्होंने 97 विकेट लिए हैं। आईपीएल में स्टेन डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button