World

पुतिन का ‘गद्दार’ जनरल! वैगनर के वीआईपी मेंबर थे जनरल सुरोविकिन, रूस में बगावत पर हुआ नया खुलासा

मॉस्‍को: रूस के जनरल सर्गेई सुरोविकिन वैगनर विद्रोह के बाद से ही खबरों में बने हुए हैं। अमेरिकी इंटेलीजेंस रिपोर्ट के बाद ऐसा लगने लगा है कि राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का यह खास और करीबी जनरल कहीं न कहीं उनके खिलाफ हुई साजिश में शामिल था। दूसरी तरफ सीएनएन ने कुछ डॉक्‍यूमेंट्स के हवाले से कहा है कि सुरोविकिन वैगनर ग्रुप के एक सीक्रेट वीआईपी मेंबर थे। सुरोविकिन वही जनरल हैं जिन्‍हें अक्‍टूबर 2022 में पुतिन ने यूक्रेन युद्ध का कमांडर नियुक्‍त किया था। सुरोविकिन को लेकर हो रहे खुलासों पर क्रेमलिन की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। मगर इतना तो तय है कि कहीं न कहीं पुतिन इस पूरे खुलासे के बाद सुरोविकिन को सजा देने के बारे में सोच रहे होंगे।

प्रिगोझिन से कर रहे थे रुकने की अपील

सीएनएन के हाथ रूसी जांच डोजियर सेंटर के कुछ डॉक्‍यूमेंट्स लगे हैं। इनसे पता चलता है कि सुरोविकिन के पास वैगनर के साथ एक पर्सनल रजिस्‍ट्रेशन नंबर भी था। सुरोविकिन को कम से कम 30 और सीनियर रूसी मिलिट्री और इंटेलीजेंस ऑफिसर्स के साथ लिस्‍ट में रखा गया है। इन सभी के बारे में डोजियर सेंटर ने कहा कि वे वीआईपी वैगनर के सदस्य भी हैं। सुरोविकिन को पिछले शनिवार से कहीं नहीं देखा गया है। उस समय उन्होंने वैगनर बॉस येवगेनी प्रिगोझिन से अपना विद्रोह रोकने की अपील की थी। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया था। उसके बाद से उनका ठिकाना अज्ञात बना हुआ है। यहां तक कि उन्‍होंने अपने परिवार से भी संपर्क नहीं किया है।

क्रेमलिन ने साधी चुप्‍पी
क्रेमलिन की तरफ से इन ‘अपुष्‍ट’ रिपोर्ट्स के बीच ही सुरोविकिन के ठिकाने के बारे में जवाब देने से इनकार कर दिया गया है। यह नहीं बताया गया है कि क्‍या सिक्‍योरिटी एजेंसी सुरोविकिन से पूछताछ कर रही हैं या नहीं। अमेरिकी इंटेलीजेंस की तरफ से बुधवार को दावा किया गया था कि सुरोविकिन को येवगेनी प्रिगोझिन के विद्रोह की पूर्व जानकारी थी। उन्‍हें पता था कि वैगनर के सैनिकों ने रोस्तोव शहर पर कब्जा कर लिया था और मास्को चले गए थे। पत्रकारों की तरफ से पूछा गया था कि क्या क्रेमलिन सुरोविकिन के साथ स्थिति स्पष्ट कर सकता है? पेसकोव ने कहा, ‘नहीं। मेरा सुझाव है कि आप रक्षा मंत्रालय से संपर्क करें। यह उनका विशेषाधिकार है। पेसकोव ने इस सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया कि क्या सुरोविकिन ने पुतिन का भरोसा बरकरार रखा है।
सुरोविकिन को कहते हैं आर्मगेडन
सुरोविकिन रूसी वायु सेना के एक सम्मानित कमांडर हैं। सीरिया के शहरों पर बमबारी करने की क्रूर रणनीति के कारण उन्‍हें ‘जनरल आर्मगेडन’ के तौर पर भी जाना जाता है। वैगनर की तरफ से भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है कि क्‍या सुरोविकिन वाकई संगठन से जुड़े थे। यह भी साफ नहीं है कि वैगनर की वीआईपी सदस्यता के तहत क्‍या उन्‍हें कोई वित्तीय लाभ भी मिला था। सुरोविकिन को वैगनर के साथ संबंधों के लिए जाना जाता था। लेकिन दस्तावेज रूसी सेना के दूसरे सीनियर मेंबर्स और वैगनर की निकटता के बारे में भी अब सवाल उठाने लगे हैं। प्रिगोझिन के अल्पकालिक विद्रोह के दौरान, वैगनर लड़ाके दक्षिणी रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन पर कब्जा कर लिया था। इस दौरान उन्हें रूसी सेना से भी किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button