National

हरिद्वार में कल से कांवड़ मेला, ट्रैफिक डायवर्जन, NH-9 पर 8 से वाहनों की नो एंट्री

हरिद्वार: उत्तराकंड के हरिद्वार में 4 जुलाई से सावन के साथ कांवड़ यात्रा और मेला शुरू हो जाएगा। ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए दिल्ली-मेरठ से आने वाली गाड़ियों को नगला इमरती सर्विस लेन NH 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। पंजाब-सहारनपुर से आने वालों को भगवानपुर NH-344 से झौली अब्दुल कलाम चौक होते हुए निकाला जाएगा। देहरादून और पहाड़ों की ओर जाने वालों को मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। बड़े वाहनों की एंट्री 9 से 17 जुलाई तक बंद रहेगी। हापुड़ में एनएच-9 पर 4 जुलाई से भारी और 8 से सभी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

कांवड़ यात्रा के लिए NH-9 पर 8 से 17 जुलाई तक वाहनों की नो एंट्री

हापुड़: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रविवार को तीन जनपदों के अधिकारियों की हुई बैठक के बाद हापुड़ में 8 जुलाई से 17 जुलाई तक एनएच-9 पर वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। इस दौरान इस पर सिर्फ जरूरी वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। इसके लिए पूरा रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा के मद्देनजर रूट डायवर्ज़न किया गया है। एनएच पर 4 जुलाई शाम 6 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह प्लान 17 जुलाई की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। इसके बाद यह प्लान 21 जुलाई की शाम 6 से 24 जुलाई की रात 10 बजे तक लागू रहेगा। जबकि 28 जुलाई की शाम 6 से 31 जुलाई की रात 10 बजे तक यह प्लान लागू रहेगा। 4 अगस्त की शाम 6 बजे से 7 अगस्त की रात 10 बजे तक रूट डायवर्ज़न रहेगा। 11 अगस्त की शाम 6 बजे से लेकर 14 अगस्त की रात 10 बजे तक रूट डायवर्ज़न के तहत वाहन गुजरेंगे। इसके अलावा 25 अगस्त की शाम छह से 28 अगस्त की रात 10 बजे तक बड़े और छोटे वाहनों के रूट डायवर्ज़न का प्लान तैयार किया गया है। साथ ही कांवड़ियों की स्थिति को देखते हुए प्लान में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है।

भारी वाहनों के लिए प्लान (आठ जुलाई रात 8 बजे से 17 जुलाई रात 12 बजे तक)

दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायात

  • दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद व डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंद्राबाद, जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद जाएंगे।
  • मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला ट्रैफिक मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुए मुरादाबाद निकलेगा।
  • मेरठ से दिल्ली, गाजियाबाद की ओर जाने वाला वाहन टियाला, ततारपुर चौराहा होते हुए सोना फ्लाईओवर, निजामपुर फ्लाईओवर, छिजारसी टोल प्लाजा होते हुए गाजियाबाद, दिल्ली को जाएगा।

डायवर्जन छोटे-हल्के वाहनों के लिए

  • दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली जाने वाला यातायात दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंद्राबाद, जनपद बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएगें।
  • हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एन.सी.आर. से आकर मेरठ, सहारनपुर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजानपुर फ्लाईओवर सोना पंप फ्लाईओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अंडरपास से किठौर होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
  • मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला वाहन मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर कांट छजलैट होते हुए मुरादाबाद को जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button