श्रीडूंगरगढ़ में Love Jihad के आरोपों के बीच सामने आई Lesbian Love Story, पढ़ें लेडी टीचर और छात्रा की पूरी कहानी
बीकानेर: राजस्थान केबीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में पिछले दिनों गायब हुई नाबलिग लड़की और महिला स्कूल टीचर के गायब होने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लव जिहाद और किडनेपिंग के आरोपों के बीच नाबालिग और महिला स्कूल टीचर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में छात्रा और टीचर कह रही हैं कि वे अपनी मर्जी से भागी हैं। बहला फुसलाकर भगाने और किडनेपिंग के आरोपों को झूठा बता रही हैं। उनका कहना है कि वे एक दूसरे से प्यार करती हैं। एक दूजे के बिना जी नहीं सकती। घर में रहते तो हमारी शादी हो जाती। किसी लड़के के साथ शादी हो, यह हमसे बर्दाशत नहीं होता।
हम लेस्बियन हैं, हमें जीने दो
नाबालिग छात्रा और महिला टीचर ने स्वयं यह वीडियो बनाकर वायरल किया है। करीब 4 मिनट के इस वीडियो में छात्रा कह रही है कि उसे किसी ने बहला फुसलाकर नहीं भगाया है बल्कि वह खुद अपनी मर्जी से आई है। छात्रा ने मम्मी पापा को सॉरी बोलते हुए कहा कि ‘सॉरी, हम लेस्बियन हैं। हम किसी और लड़के के साथ शादी नहीं कर सकते। तब हमने भागने का फैसला किया। इन्होंने कोई जबरदस्ती नहीं की। मैं खुद आई हूं इनके साथ। हम बहुत प्यार करते हैं एक दूसरे से। अगर आप लोगों ने हमें पकड़ लिया तो हमारी जिन्दगी खत्म हो जाएगी, हम खुद खत्म हो जाएंगे। सॉरी वंश अगेन।’
दंगे ना करें, हमारी वजह से किसी की जान नहीं जानी चाहिए
वीडियो के प्रारम्भ में नाबालिग छात्रा कहती है कि उन्हें पता है कि डूंगरगढ़ में दंगे हो रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि उसे बहला फुसला कर भगाया गया है या किडनैप किया गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करती हैं। एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते। इसीलिए वे घर से भागी हैं। वीडियो में छात्रा किडनेपिंग के केस को झूठा बता रही है। वीडियो में वह कह रही है कि इनके (महिला टीचर) घर वालों पर कोई केस मत करो क्योंकि इनकी कोई गलती ही नहीं है तो फिर क्यों परेशान किया जा रहा है। महिला टीचर का कहना है कि जब उसने कुछ गलत किया ही नहीं तो उनके घर वालों के साथ गलत क्यों किया जा रहा है। नाबालिग लड़की यह भी कहती है कि वह कोई छोटी बच्ची नहीं है जो कोई बहला फुसलाकर भगा ले आए। वे अपनी मर्जी से गई हैं।
मम्मी – पापा से बार बार बोला सॉरी
इस वीडियो में नाबालिग छात्रा बार बार अपने मम्मी पापा से सॉरी भी बोल रही है। वह कहती है कि सॉरी मम्मी पापा, हमारी वजह से आपको बहुत तकलीफ हो रही है। हमने आपको बहुत रुलाया है। हमें माफ कर देना। नाबालिग के साथ महिला टीचर भी कहती है कि परिवार वालों को हमारी चिंता है कि हम सुरक्षित हैं या नहीं लेकिन आप लोग चिंता नहीं करें। हम खुश हैं और पूरी तरह सुरक्षित भी हैं।
दोनों का सुराग नहीं लगा, धरना जारी
जब से नाबालिग लड़की और महिला टीचर गायब हुई हैं। तब से डूंगरगढ़ में धरना प्रदर्शन जारी है। नाबालिग लड़की के परिजन लगातार मांग कर रहे हैं कि उनकी बच्ची को जल्द से जल्द बरामद किया जाए। परिजनों के मुताबिक बच्ची को एक षड़यंत्र के तहत बहला फुसलाकर भगाया गया है। उसका माइंड वॉश किया गया है। पुलिस नाबालिग लड़की और महिला टीचर की तलाश करने में जुटी है।