नीतीश कुमार और हरिवंश में डेढ़ घंटे मुलाकात, क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?
पटना : बिहार की सियासत में जिस मुलाकात की इंतजार की जा रही थी, वो आखिरकार हो ही गई। सीएम नीतीश कुमार और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की मुलाकात हुई है। इसकी चर्चा सियासी गलियारे में ज्यादा हो रही है। ऐसा माना जाता है कि जेडीयू सांसद हरिवंश की पहचान नीतीश कुमार और पीएम मोदी की कड़ी के तौर पर रही है। नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए मगर हरिवंश आज भी राज्यसभा के सभापति बने हुए हैं।
नीतीश से मिले हरिवंश
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की मुलाकात बिहार के सीएम नीतीश कुमार से हुई है। नीतीश कुमार से उनके आवास 1 अणे मार्ग पर दोनों की मुलाकात सोमवार शाम को हुई। हाल के दिनों में नीतीश कुमार जेडीयू के सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में हरिवंश की नीतीश से मुलाकात हुई है। जेडीयू ने लगातार दूसरी बार हरिवंश को राज्यसभा भेजा है।
राज्यसभा के उपसभापति हैं हरिवंश
दरअसल, हरिवंश उन दिनों से सीएम नीतीश के करीबी रहे हैं, जब वो एक अखबार के संपादक थे। वो 2014 में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा पहुंचे। इसके बाद उन्हें राज्यसभा का उपसभापति चुना गया। कहा जाता है कि हरिवंश को उपसभा पति बनाने में नीतीश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। तब से हरिवंश उपसभापति बने हुए हैं। नीतीश कुमार ने 2022 में बीजेपी से अपना रिश्ता तोड़ लिया मगर हरिवंश के ओहदे पर कोई आंच नहीं आई।
हरिवंश को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा
जेडीयू सांसद हरिवंश के राज्यसभा के उपसभापति बने रहने पर सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा रहती है कि नीतीश और पीएम मोदी के बीच की कड़ी है। इसी वजह से नीतीश कुमार ने उन पर इस्तीफे का दबाव नहीं बनाया। हालांकि इस पर सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं आया। वैसे, अगले साल हरिवंश का कार्यकाल पूरा हो रहा है।