Business

IDFC First Bank और IDFC Ltd. के मर्जर से कहीं खुशी कहीं गम, कौन शेयर उछला और कौन गिरा!

नई दिल्ली: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के बोर्ड ने आईडीएफसी लिमिटेड (IDFC Ltd) के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इसके लिए शेयर एक्सचेंज रेश्यो भी फिक्स कर दिया गया है। आईडीएफसी लिमिटेड के शेयरधारकों को हर 100 शेयर पर बैंक में 155 शेयर अलॉट किए जाएंगे। इससे आज आईडीएफसी के शेयरों में पांच फीसदी तेजी आई और यह 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गए। दूसरी ओर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में तीन फीसदी गिरावट आई। पिछले एक साल में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में 131 फीसदी तेजी आई है जबकि आईडीएफसी के शेयरों में 107 परसेंट की तेजी रही। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) में 23 परसेंट तेजी आई है। सुबह 11.15 बजे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर 3.4 परसेंट की गिरावट के साथ 79.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 84.52 रुपये है जबकि न्यूनतम स्तर 32.60 रुपये है। आईडीएफसी लिमिटेड का शेयर 2.84 परसेंट की तेजी के साथ 112.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान यह 115.70 रुपये तक गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि आईडीएफसी एफएचसीएल, आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कॉरपोरेट ढांचे को सरल बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इससे नियमों के पालन में भी आसानी होगी। यह एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचडीएफसी (HDFC) के विलय के बाद भारत में फाइनेंशियल सेक्टर में दूसरा सबसे बड़ा मर्जर है। अभी इस मर्जर को RBI, CCI, सेबी, NCLT और शेयर बाजारों समेत अन्य सभी रेगुलेटरी इंस्टीट्यूशंस से मंजूरी मिलना बाकी है। साथ ही इसके लिए दोनों कंपनियों के शेयरहोल्डर्स से भी मंजूरी ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button