आज इन शेयरों में आया 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल, मालामाल हुए निवेशक
मुंबई: शेयर बाजार में आज कई स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स के साथ उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स लगभग 60 अंक या 0.10% ऊपर 65,264.20 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी-50 इंडेक्स करीब 12 अंक या 0.08% ऊपर 19,335 रुपये के स्तर पर है। बीएसई में करीब 1,666 शेयरों में तेजी और 1,539 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बजाज फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फिनसर्व लिमिटेड और टाइटन इंडिया लिमिटेड आज सेंसेक्स में टॉप गेनर्स में शामिल हैं। वहीं एशियन पेंट्स लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड लूजर्स की लिस्ट में हैं।
बाजार में बीएसई मिड-कैप इंडेक्स क्रमशः 0.14% और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.33% बढ़ा है। शीर्ष मिड-कैप गेनर्स मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड और यस बैंक हैं, जबकि शीर्ष स्मॉल-कैप गेनर्स 63 मून्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड थे।
04 जुलाई, 2023 तक, बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 298.74 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें 157 स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और 26 स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। आज अपर सर्किट में लगे शेयरों की लिस्ट नीचे दी जा रही है। निवेशक मुनाफा कमाने के लिए इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।