Business

छह महीने में 110 परसेंट रिटर्न, 17.43 रुपये को बना दिया 36.60 रुपये, क्या आपके पास है यह शेयर?

नई दिल्ली: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Patel Engineering Limited) ने पिछले छह महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर चार जनवरी, 2023 को 17.43 रुपये पर था और चार जुलाई, 2023 को इसकी कीमत 36.60 रुपये पहुंच गई। इस दौरान इसकी कीमत में 110 फीसदी तेजी आई है। अगर आपने छह महीने पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज इसकी कीमत 2.10 लाख रुपये होती। हाल की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1298.03 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के मुकाबले 16.77% बढ़ा। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 208.72 करोड़ रुपये रहा जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 147.04% की तेजी के साथ 82.96 करोड़ रुपये रहा। अभी यह स्टॉक 15.4 गुना टीटीएम पीई के साथ ट्रेड कर रहा है जबकि इंडस्ट्री का पीई 38.2 गुना है।

फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का आरओसीई 14 परसेंट और आरओई 6.98% रहा। यह कंपनी ग्रुप स्टॉक्स का हिस्सा है और इसका मार्केट कैप 2,832.21 करोड़ रुपये है। पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड डैम, ब्रिज, टनल, रोड, पाइलिंग वर्क्स, इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर्स और दूसरी तरह के हेवी सिविल इंजीनियरिंग के काम करती है। कंपनी हाइड्रो, इरिगेशन एंड वॉटर सप्लाई, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट सेक्टर्स में सेवाएं देती है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 35.15 रुपये पर खुला और ट्रेडिंग के दौरान 36.99 रुपये के हाई और 34.25 रुपये के लो तक गया। पिछले सत्र में यह 36.61 रुपये पर क्लोज हुआ था और अभी 3.24 फीसदी के साथ ट्रेड कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button